हाइलाइट्स
पंजाब के खिलाफ लखनऊ को 2 विकेट से मिली हार
डेब्यू मैच में एलएसजी के तेज गेंदबाज ने मचाई सनसनी
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को शुरुआती 3 ओवरों में 2 बड़े झटके लगे. आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे लखनऊ के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही अथर्व तायडे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. अपने अगले ओवर में तेज गेंदबाज ने बेहतरीन इनस्विंगर पर प्रभसिमरन सिंह के स्टंप बिखेर दिए. मैच में 3 ओवर फेंकने वाले युद्धवीर ने महज 19 रन देकर 2 बड़े शिकार किए. पहले ही मैच में पूरे लखनऊ को अपना फैन बनाने वाले युद्धवीर की क्रिकेटर बनने की राह आसान नहीं थी.
जम्मू-कश्मीर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले युद्धवीर सिंह के पिता उनके क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे. युद्धवीर पांच बहनों के इकलौते चहेते भाई हैं. बहनों ने ही पिता को युद्धवीर के क्रिकेट खेलने के लिए मनाया.
#TATAIPL ke main ki fateh
Yudhvir Singh’s pace has his captain & #LSG jubilant against #PBKS ⚔#LSGvPBKS #IPL2023 #IPLonJioCinema | @LucknowIPL pic.twitter.com/S1WJRI46Cn
— JioCinema (@JioCinema) April 15, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 09:51 IST