400 रन की पारी खेलने वाला दुनिया का अकेला क्रिकेटर, अब है IPL टीम के साथ, क्या आप जानते हैं नाम

Photo of author


नई दिल्ली. क्रिकेट में शतक लगाना हमेशा यादगार पल होता है. तकरीबन हर बैटर का ख्वाब होता है कि वह शतक लगाकर अपनी टीम को जिताए. अगर शतक दोहरे शतक में बदल जाए तो कहने ही क्या. तिहरा शतक लगाना तो कितना दुष्कर काम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर जैसा दिग्गज भी अपने पूरे करियर में एक बार भी 300 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर को सबसे कड़ी टक्कर देने वाले बैटर ने एक बार 400 रन की पारी खेली थी.

टेस्ट क्रिकेट में यूं तो अनगिनत रिकॉर्ड हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है, जिसे तोड़ पाना लगभग असंभव है. वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार 400 रन की नाबाद पारी खेली थी. लारा ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में किया था. ना तो लारा से पहले और ना ही उनके बाद कोई क्रिकेटर यह कमाल कर सका. इस तरह टेस्ट क्रिकेट की एकमात्र क्वाड्रपल सेंचुरी ब्रायन लारा के नाम है.

अगर हम टेस्ट मैच के व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो ब्रायन लारा का नाम टॉप-5 में दो बार आता है. ब्रायन लारा 400 रन की पारी खेलने से 10 साल पहले 375 रन भी बना चुके थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस के उसी मैदान पर 375 रन बनाए थे, जहां 2004 में 400 रन की पार खेली.

Highest Individual Score in Test
Highest Individual Score in Test

ब्रायन लारा से एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन भी एक बार 400 रन के करीब पहुंचे. उन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में 380 रन की पारी खेली थी. मैथ्यू हेडन ने जब ब्रायन लारा का 375 रन का रिकॉर्ड तोड़ा तो लगा कि वे 400 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. लेकिन ट्रेवर ग्रिपर ने हेडन को आउट कर ऐसी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.

वैसे, जब टेस्ट क्रिकेट के टॉप स्कोर की बात आती है तो सबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के ही गैरी सोबर्स का याद आता है. गैरी सोबर्स ने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ 365 रन की नाबाद पार खेली, जो उस वक्त टेस्ट क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर था. सोबर्स के नाम यह रिकॉर्ड 36 साल तक रहा.

वनडे क्रिकेट की बात करें तो सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो के नाम है. ब्लाइंड क्रिकेटर स्टीफन नीरो ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला तिहरा शतक जड़ा था. ब्लाइंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबबाज स्टीफन नीरो ने महज 140 गेंद में 309 रन की नाबाद पारी खेली थी.

Tags: Brian Lara, Cricket Records, Number Game



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: