5 सबसे छोटे टेस्ट मैच, नंबर 1 में फेंकी गई सिर्फ 10 बॉल, लिस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया भी शामिल

Photo of author


नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट के खेल का सबसे शानदार और महत्वपूर्ण फॉर्मेट माना जाता है. मार्च 1877 में मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 146 साल पहले हुए पहले आधिकारिक मैच के साथ यह सबसे पुराना और सबसे क्लासिक फॉर्मेट है. वहीं, वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट की तरह वनडे क्रिकेट में भी पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला गया था. टेस्ट क्रिकेट 5 दिन लंबा खेल है, जिसमें हर दिन तकरीबन 90 ओवर फेंके जाते हैं, लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई मैच हुए हुए हैं, जिनमें पूरे मैच में एक दिन के बराबर भी ओवर नहीं फेंके जा पाए हैं. आइए हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे टेस्ट मैचों के बारे में बताते हैं.

1. क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच फरवरी 2009 में खेला गया था. यह टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच नॉर्थ साउंड ग्राउंड में खेला गया था. इस मैच में महज 10 ही गेंद फेंकी जा सकी थी यानी 1.4 ओवर. इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था. इस मैच को रोकने की वजह थी यह थी कि पहली ही गेंद से गेंदबाजों को दौड़ने में दिक्कत आर रही थी. उस मैदान को तभी तैयार किया था. इस वजह से गेंदबाजों का पैर बार-बार धंस रहा था. गेंदबाजी ना कर पाने के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया था.

रोहित शर्मा के बल्ले से नहीं निकल रहे रन, दो साल पहले जड़ी थी IPL में फिफ्टी, पिछली 23 पारियों से चल रहा सूखा

2. क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा टेस्ट मैच जनवरी 1998 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. इस मैच का नतीजा भी ड्रॉ रहा था. किंग्सटन में खेले इस मैच में महज 61 गेंद ही फेंकी गई थी. यानी यह मैच सिर्फ 10.1 ओवर तक ही खेला जा सकता था. दरअसल, इस मैच को अंपायरों ने खिलाड़ियों की जान बचाने के लिए रोक दिया था. दरअसल, इस पिच पर बल्लेबाज चोटिल हो रहे थे, जिसके बाद पिच को खतरनाक बताकर मैच को रोक दिया गया था.

पहले की एक्टिंग, फिर बना इंटरनेशनल क्रिकेटर, भारत को बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन, पहचाना आपने?

3. तीसरा सबसे छोटा टेस्ट मैच जुलाई 1993 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. यह मैच कैंडी में खेला गया था, जिसमें सिर्फ 72 बॉल फेंकी गई थी. 12.0 ओवर के इस मैच का रिजल्ट भी ड्रॉ रहा था. भारी बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया था.

4. टेस्ट क्रिकेट इतिहास का गेंद के हिसाब से चौथा सबसे छोटा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. यह टेस्ट मैच जून 1926 में खेला गया था. इस मैच में 104 गेंदें फेंकी गई थी. नॉटिंघम में खेले गए इस टेस्ट मैच में 17.2 ओवर गेंदबाजी हुई थी. इस मैच का नतीजा भी ड्रॉ निकला था. बारिश की वजह यह मैच बर्बाद हो गया था.

5. पांचवा सबसे छोटा टेस्ट मैच अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया था. इस मैच को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था. इस टेस्ट मैच में 22.0 ओवर फेंके गए थे यानी 132 गेंद. इस मैच का नतीजा भी ड्रॉ ही रहा था. यह मैच भी बारिश और मैदान गीला होने की वजह से नहीं हो पाया था.

Tags: Australia Cricket Team, Cricket Records, Team india, Test cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: