6 गेंद में खेल खत्म करने वाला खिलाड़ी, बुमराह से भी अधिक खतरनाक, देश तक से कर चुका है किनारा

Photo of author


नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज भी धमाकेदार अंदाज में हुआ. चैंपियन टीमों की शुरुआत खराब रही है. मुंबई इंडियंस से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स तक को अपने पहले मैच में हार मिली. इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया. इस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 2 बड़े झटके दिए थे. इससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी. मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट पर 203 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. इस तरह से संजू सैमसन की टीम को मुकाबले में 72 रन से जीत मिली.

राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक वर्मा को बोल्ड किया. इसके बाद 5वीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को कैच आउट कराया. दोनों ही बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. आईपीएल के पिछले 4 सीजन की बात करें, तो ट्रेंट बोल्ट पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. यानी वे सिर्फ 6 गेंद में मैच का पासा पलटने में माहिर हैं. बोल्ट न्यूजीलैंड बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तक ठुकरा चुके हैं, ताकि वे दुनियाभर की टी20 लीग में उतर सकें.

17 विकेट लेकर टॉप पर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2020 से अब तक पहले ओवर में सबसे अधिक 17 विकेट झटके हैं. अन्य कोई गेंदबाज 5 से अधिक विकेट नहीं ले सका है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मुकेश चौधरी को 5-5 विकेट मिले हैं. इसके अलावा दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को 4-4 विकेट मिला है. हैदराबाद के खिलाफ बोल्ट ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटका.

चेस खिलाड़ी से लेकर IPL तक का सफर, ऐसे बना नंबर-1 गेंदबाज, 90% लोग नहीं जानते होंगे उसका पूरा नाम

33 साल के ट्रेंट बोल्ट के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 185 मैच में 26 की औसत से 214 विकेट लिए हैं. 13 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे 3 बार 4 विकेट झटक चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें तो बोल्ट ने 55 मैच में 74 विकेट लिए हैं.

Tags: IPL, IPL 2023, Rajasthan Royals, Trent Boult



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: