Contents
show
05

अक्षर पटेल की बल्लेबाजी में रिकी पोंटिंग ने जो तकनीकी बदलाव किए हैं, उसका असर तो दिख ही रहा है. दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में, अक्षर ने अपनी बल्लेबाजी की रेंज दिखाई थी. एक तरफ तो उन्होंने 128 गेंद में 52 रन की पारी खेली थी, जो उनका पहला अर्धशतक था. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने महज 26 गेंद में 41 रन ठोक डाले थे. जुलाई 2022 में, अक्षर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 35 गेंद में 64 रन ठोके थे. ये उनकी वनडे में डेब्यू फिफ्टी थी. भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज पर भी कब्जा जमाया था. बीते 1 साल में अगर देखें तो अक्षर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा बार संकट में फंसी टीम को उबारने का काम किया है. यानी वो सबसे बड़े लड़ैया बनकर उभरे हैं. (Axar Patel Instagram)
Please follow and like us: