हाइलाइट्स
सुनील गावस्कर ने महान फुटबॉलर और क्रिकेटर को किया याद
कहा, मैंने कई साल बाद उनके सामने अपनी गलती मान ली थी
नई दिल्ली. दिग्गज सुनील गावस्कर ने कबूल किया कि उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान चुन्नी गोस्वामी का ‘गलत कैच’ पकड़कर उन्हें रणजी ट्रॉफी के एक मैच में शतक बनाने से वंचित कर दिया था. भारतीय फुटबॉल को बुलंदी पर पहुंचाने वाले गोस्वामी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गावस्कर ने शनिवार को महान फुटबॉलर के नाम पर मोहन बागान के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया.
एशियाई खेल 1962 में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गोस्वामी का 30 अप्रैल 2020 को 82 वर्ष की आयु में का निधन हो गया था. सुनील गावस्कर ने बंगाली नए साल की शुभकामना देने के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘मुझे उनके (चुन्नी गोस्वामी) खिलाफ रणजी ट्रॉफी (1968-69 सत्र, मुंबई बनाम बंगाल मैच) में खेलने का सौभाग्य मिला था. मैं इतने सालों के बाद यह बात कबूल करना चाहता हूं कि मैंने उन्हें गलत तरीके से 96 रन पर आउट किया था.
‘सीनियर ने कहा, इसे आउट करना ही होगा’
सुनील गावस्कर ने कहा, मैंने स्लिप में चुन्नी गोस्वामी का टप्पे वाला कैच पकड़ा. मैं इस अमान्य कैच स्वीकार करता इससे पहले ही मेरे एक सीनियर साथी ने जश्न मनाते हुए मुझे गले लगाया और कहा, सनी नहीं, यह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है हमें उसे आउट करना ही होगा. इस तरह चुन्नी दा को पवेलियन लौटना पड़ा. अगर ऐसा नहीं होता तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक बनाया होता. गावस्कर ने कहा, मैंने कई साल बाद चुन्नी दा के सामने इसे स्वीकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि आपके खिलाफ शतक बनाना मेरा सौभाग्य नहीं था. वह ऐसे ही थे.
30 लाख का नुकसान, पिता के विरोध पर 5 बहनों का मिला साथ, IPL में मौका मिलते ही मचा दिया कोहराम
सुनील गावस्कर ने कहा, मेरे पास उनकी कई अच्छी यादें हैं. इस मौके पर यहां मौजूद रहना सम्मान की बात है. बता दें कि चुन्नी गोस्वामी ने 1956 से 1964 के बीच 50 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 1960 का रोम ओलंपिक भी शामिल है. हरफनमौला खिलाड़ी ने 1962 से 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व भी किया. सुनील गावस्कर ने चुन्नी गोस्वामी को याद करते हुए उन्हें भारतीय फुटबॉल का डॉन ब्रैडमैन करार दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Ranji Trophy, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 16:24 IST