हाइलाइट्स
चेतन शर्मा ने 17 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दिया है.
चेतन शर्मा ने खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए थे.
नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज शानदार तरीके से किया. लेकिन इस बीच बीसीसीआई (BCCI) चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने टीवी पर स्टिंग ऑपरेशन में अपने बयान से सभी को हिला कर रख दिया था. जिसके बाद उन्हें लगातार जमकर ट्रोल किया जा रहा था. वहीं, 17 फरवरी को उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसे स्वीकार करने के बाद बीसीसीआई लगातार नए अध्यक्ष की तलाश में है.
चेतन शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों पर इंजेक्शन लेने के गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी झूठा साबित कर दिया था. बोर्ड अब जल्द से जल्द नए अध्यक्ष की तलाश में है, जिसका पहला फोकस बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बचे हुए दो मैच होंगे. जनवरी शुरुआती दो टेस्ट के लिए ही टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. अभी बचे हुए दो टेस्ट के लिए टीम का चयन बाकी है. नए अध्यक्ष की रेस में एक नाम सबसे ऊपर देखने को मिल रहा है, जिनके पास टेस्ट का खासा अनुभव है.
अश्विन ने कान घुमा कर भरी चाभी तो मोहम्मद शमी हुए चार्ज! आखिरी विकेट भी किया अपने नाम
पूर्व बल्लेबाज को मिल सकती है अध्यक्षता
पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक चयन समिति की अध्यक्षता के लिए शिव सुंदर दास का नाम सबसे पहले आ रहा है. वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज हैं और मौजूदा समय में पांच सदस्यीय पैनल के सदस्य हैं. जनवरी में नई समिति का ऐलान किया गया था जिसमें उन्हें फिर से नामित किया गया था. टी20 वर्ल्ड कप के बाद बर्खास्त की गई समिति में उनका भी नाम था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Border Gavaskar Trophy, Chetan Sharma, India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 23:51 IST