नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs Australia) खेल रही भारतीय टीम की स्पॉन्सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एडिडास (Adidas) को टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप मिलने वाली है. यह स्पॉन्सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है. फिलहाल जीन्स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्पॉन्सरशिप है. इस ब्रांड की अवधि समाप्त होने वाली है. जिसके बाद बीसीसीआई अब एडिडास के साथ संपर्क में है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ तो जून में टीम इंडिया जर्सी पर एडिडास ब्रांड के लोगो के साथ मैदान पर उतर सकती है.
किलर से पहले एमपीएल के पास भारतीय टीम की जर्सी के स्पॉन्सरशिप राइट्स थे. अब बीसीसीआई की कोशिश है कि कोई बड़ा ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए उनके साथ जुड़े. आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी के लिए बड़ा ब्रांड नाइकी था. उन्हें एमपीएल ने टीम किट के स्पॉन्सरशिप के अधिकार के लिए रिप्लेस किया था. इसके लिए एमपीएल ने 370 करोड़ रुपये की रकम बीसीसीआई को दी.
टीम में 1 मौके की तलाश में थे अश्विन…युवी-सहवाग ने खेला डर्टी गेम! मुंह ताकता रह गया फिरकी गेंदबाज
भारतीय टीम के तमाम बड़े खिलाड़ी नाइकी, एडिडास और पूमा जैसे ब्रांड से निजी तौर पर जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि अब बीसीसीआई भी एडिडास को टीम की जर्सी पर लाने का मन बना चुका है. एडिडास के पास इस वक्त मुंबई इंडियंस और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप है.
टीम इंडिया को जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है. माना जा रहा है कि इसी टूर्नामेंट से भारतीय टीम की जर्सी पर एडिडास ब्रांड का लोगो नजर आ सकता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान किलर ब्रांड ही टीम की जर्सी पर दिखेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Ravindra jadeja, Team india
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 22:44 IST