Contents
show
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली भले ही क्रिकेट की दुनिया में अपना बड़ा नाम ना बना पाए हों, लेकिन सुर्खियों में वह लगातार बने ही रहते हैं. कभी सचिन तेंदुलकर पर आरोप लगाकर, कभी नवजोत सिंह सिद्धू को गाली देकर, कभी नौकरानी के साथ मारपीट, कभी शराब… इन सबको लेकर विनोद कांबली सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में वह अपनी अपनी पत्नी एंड्रिया हेविट के साथ मारपीट के आरोप में चर्चा में आए थे. कांबली पर पत्नी को फ्राइंग पैन से मारने का आरोप लगा था. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने इस पर कोई सफाई नहीं दी थी. विनोद कांबली इससे पहले शराब की लत को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने रात को शराब पीने के बाद सुबह शतक जड़ दिया था. (Vinod Kambli/Instagram)
Please follow and like us: