Ajaz Patel takes 10 wicket haul against India in Mumbai test but fails to make place in next series

Photo of author


हाइलाइट्स

इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने टेस्ट की 1 पारी में 10 विकेट लिए थे
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने लेकर और कुंबले की बराबरी भारत दौरे पर की थी.

नई दिल्ली. क्रिकेट इतिहास में ऐसे मौके कम ही आए हैं जब किसी टीम के खिलाड़ी ने अकेले ही विरोधी टीम का सफाया कर दिया हो. टेस्ट क्रिकेट में महज 3 गेंदबाज ऐसे हैं जिनके नाम एक पारी में किसी भी टीम के खिलाफ 10 के 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. इसमें इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के दिग्गज अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया हुआ है. इस लिस्ट में एक और गेंदबाज ने अपना नाम शामिल कराया लेकिन दुर्भाग्य देखिए टीम को हार मिली और उसे टीम से बाहर होना पड़ गया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 2021 में खेली गई टेस्ट सीरीज कई मायने में यादगार रही थी. इसमें सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड के एजाज पटेल के लिए इसे याद किया जाता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दिसंबर में खेले गए टेस्ट मैच में इस गेंदबाज ने भारत की एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे. टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों को अकेले ही वापसी का टिकट थमा दिया था. भारत की पहली पारी 325 रन पर समेट खत्म हुई थी. इसमें एजाज ने अकेले 47.5 ओवर में 119 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे.

एजाज ने की अनिल कुंबले और जिम लेकर की बराबरी

मुंबई टेस्ट में एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड के महान गेंदबाज जिम लेकर और भारतीय धुरंधर अनिल कुंबले की बराबरी की थी. 31 जुलाई 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट में यह इतिहास रचा था. जबकि अनिल कुंबले ने दिल्ली टेस्ट में 7 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

एजाज के 10 विकेट बेकार, टीम से हुई छुट्टी

न्यूजीलैंड की टीम को एजाज पटेल के पारी में लिए 10 विकेट के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने कीवी गेंदबाज के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद भी पहली पारी में 325 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में महज 62 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 276 रन बनाकर पारी घोषित और कीवी टीम को दूसरी पारी में 167 रन पर ढेर कर 372 रन से मैच जीता. इस मैच के बाद एजाज पटेल की टीम से छुट्टी कर दी गई थी. उनको अगली सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. दिसंबर 2021 के बाद जुलाई 2022 में उनकी वापसी हुई थी.

Tags: Ajaz Patel, Anil Kumble, India vs new zealand, Jim Laker



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: