क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने के लिए कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी पहली पत्नी और बच्चों तक को छोड़ दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी पहली पत्नी नौरीन और दो बेटों को छोड़कर बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से दूसरी शादी कर ली थी. अजहरुद्दीन जैसी ही कहानी एक और भारतीय क्रिकेटर की भी है, जिन्होंने बॉलीवुड बाला के साथ शादी करने के लिए अपनी पत्नी और बेटे को नहीं, बल्कि पिता को भी छोड़ दिया था. यह क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि मनोज प्रभाकर हैं. मनोज प्रभाकर अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस फरहीन से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. वहीं, फरहीन भी मनोज प्रभाकर के प्यार में ऐसी दीवानी थीं कि अपना एक्टिंग करियर छोड़ कर उनके लिए दिल्ली आ गई थीं. तो चलिए आपको मनोज प्रभाकर और फरहीन की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं. (Farheen Prabhakar/Instagram)