नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मैच आज रात को कतर में अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France Final) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस महामुकाबले को लेकर अपनी पूरी तैयारियां कर चुकी हैं. बांग्लादेश में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम भी आज रात होने वाले मुकाबले को टीवी पर देखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि पूरी टीम रात को एक साथ बैठकर मैच देखने वाली है.
चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से मात देने के बाद केएल राहुल पत्रकारों से बातचीत करने के लिए आए. इस दौरान उसने पूछा गया कि अर्जेंटीना और फ्रांस में से उनकी फेवरेट टीम कौन सी है. इसपर कप्तान ने कहा कि उनकी फेवरेट टीम पहले ही बाहर हो चुकी है.
केएल राहुल ने बताया, “जिस टीम को हम सपोर्ट कर रहे थे वो पहले भी बाहर हो चुकी है. हमारे बीच कुछ ब्राजील के फैन हैं. कुछ इंग्लैंड के फैन हैं. लिहाज मुझे सच में नहीं पता कि टीम में कौन-कौन अर्जेंटीना और फ्रांस का फैन है. हम सब मिलकर मैच का लुत्फ उठाएंगे और साथ बैठकर खाना खाएंगे.”
केएल राहुल से पूछा गया कि फीफा वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर टीम का क्या प्लान है. इसपर उन्होंने कहा, “टेस्ट मैच के पांच दिन काफी थकान भरे हो जाते हैं. हम बस मैच देखते हुए आज की रात का आनन्द लेंगे. हम सभी को फुटबॉल काफी पसंद है. आप सभी देख चुके होंगे कि हम वार्म-अप के दौरान भी फुटबॉल खेलते हैं. यहां तक की रूम में भी हम यही करते हैं.”
केएल राहुल ने कहा, “फीफा पहले हमारे लिए बड़ा था लेकिन लड़के रिलेक्स हैं. हमारे पास अन्य प्राथमिकताएं भी हैं. ऐसे में साथ बैठकर रात को मैच देखना काफी रोचक होगा. हम सभी फेवरेट टीम को लेकर थोड़ा बटे हुए होंगे. ऐसे में मैच देखने में और मजा आएगा.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fifa World Cup 2022, India vs Bangladesh
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 18:36 IST