Arjun Tendulkar last over first IPL wicket tensed epic commentary by Sachin Ravi Shastri says he has now gone one up on his dad – अर्जुन तेंदुलकर का अंतिम ओवर, टेंशन में सचिन, रवि शास्त्री ने कमेंट्री में कहा

Photo of author


नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया. अर्जुन ने केकेआर के खिलाफ दो ओवर फेंके और 17 दिए. इस मैच में उनके हाथ कोई विकेट नहीं लगा. इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बॉलिंग और अपना मेडन विकेट हासिल किया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब अर्जुन बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त सचिन पवेलियन से उत्सुकता और चिंता से अपने बेटे देख रहे थे. अर्जुन तेंदुलकर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 रनों का बचाव करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जूनियर तेंदुलकर ने बखूबी निभाया और अपना आईपीएल विकेट भी हासिल किया. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे. जहां अर्जुन ने अपनी बॉलिंग के दिल जीता. वहीं, दूसरी शास्त्री ने अपनी कमेंट्री से मन मोह लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने शुरुआत में 2 ओवर फेंके और 14 रन दिए. इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने 23 साल के अर्जुन को अंतिम ओवर डालने के लिए बुलाया, जिसमें हैदाराबाद को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी. अर्जुन ने स्पष्ट प्लान के साथ ओवर की शुरुआत की.

शादीशुदा भारतीय क्रिकेटर का एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम, खूब हुए थे चर्चे, जीत गया बचपन का प्यार

सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर नहीं थी मुस्कान
उन्होंने अब्दुल समद के खिलाफ ओवरपिच डिलीवरी की. पहली गेंद डॉट थी. दूसरी गेंद पर समद ने संपर्क बनाने में कामयाबी हासिल की, क्योंकि उन्होंने इसे थर्ड मैन की तरफ खेला. लेकिन अपना सिंगल पूरा करने के चक्कर में रन आउट हो गए. अर्जुन अपनी योजना पर अड़े रहे, लेकिन अगली ही गेंद पर वाइड डाल दिया. इसके बाद अर्जुन ने अगली गेंद पर अपनी लाइन बदली और उन्होंने एक सटीक यॉर्कर फेंकी, जिसमें बल्लेबाज मयंक मारकंडे केवल दो रन ही बना सके. यह वह समय था, जब कैमरे ने पवेलियन से देख रहे सचिन तेंदुलकर को कैद किया. सचिन के चेहरे पर चिंता थी, उनके चेहरे पर कोई मुस्कान नहीं थी. उनकी निगाहें अपने बेटे की गेंदबाजी पर टिकी थीं. शायद उन्हें अब यह एहसास हो रहा है कि उनके करियर के दौरान इतने सालों में उनके परिवार के लिए कैसा रहता होगा.

शास्त्री ने की जूनियर तेंदुलकर की जमकर तारीफ
भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ”यह शानदार है. वह बढ़िया यॉर्कर्स डाल रहे हैं. वह जिस लाइन पर गेंदबाजी करना चाहते हैं. उनके साथ विचार प्रक्रिया अच्छी है. विचार की स्पष्टता.” शास्त्री ने कहा, ”यह एक शानदार ओवर साबित हो रहा है.” इसके बाद अगली गेंद फुलर थी, जिसे भुवनेश्वर कुमार ने सीधा खेला. रोहित शर्मा ने कैच लपका और अर्जुन तेंदुलकर को अपना पहला आईपीएल विकेट मिल गया.

वनडे डेब्यू में 4 भारतीय क्रिकेटर नहीं खोल पाए खाता, फिर ऐसा बनाया नाम, दुनिया ने किया सलाम

टीम ने मनाया अर्जुन के पहले विकेट का जश्न
अर्जुन तेंदुलकर के इस विकेट का रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस की पूरी टीम ने जश्न मनाया. शास्त्री ने कहा, ”वह अब अपने पिता से एक कदम आगे बढ़ गए हैं, क्योंकि उनके पिता ने आईपीएल में कोई विकेट नहीं लिया है, लेकिन जूनियर ने एक विकेट लिया है.”

Tags: Arjun tendulkar, IPL 2023, Mumbai indians, Ravi shastri, Rohit sharma, Sachin tendulkar, Sunrisers Hyderabad





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: