AUS vs SA Live Streaming: भारत में घर बैठे कब और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच

Photo of author


हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को 2018 में ‘सैंडपेपरगेट’ कांड ने हिला कर रख दिया था और तब के दौरे के बाद टीम अब फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है जिसमें भी यह चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. डीन एल्गर ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में उस मैच में नाबाद शतक जड़ा था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई फील्डर कैमरन बैनक्राफ्ट टीवी कैमरा में सैंडपेपर से गेंद को घिसते नजर आए थे जो उनकी पैंट में रखा था. उस मैच में उनका बल्ले से योगदान गेंद से छेड़छाड़ कांड के कारण चर्चा में नहीं आ पाया था.

डीन एल्गर शनिवार (17 दिसंबर) को गाबा में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की अगुआई करेंगे. 2018 में उस सीरीज के बारे में बात करते हुए एल्गर ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज अच्छी भावना में खेली जाए. एल्गर ने कहा, ”इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे भी कुछ आक्रामकता भरे पल होंगे, लेकिन उम्मीद करता हूं कि ये उस चरण तक नहीं पहुंचे जैसे हमने 2018 में अनुभव किया था.” उन्होंने कहा, ”बीते समय में जो हुआ, वो हो चुका है.”

VIDEO: बड़े-बड़े खिलाड़ियों से भरी पूरी क्रिकेट टीम महज 30 मिनट में कैसे हो गई आउट, देखें बस 1 मिनट में

गेंद से छेड़छाड़ वाले प्रकरण से पहले दक्षिण अफ्रीका के सीनियर खिलाड़ियों पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लग चुके थे और उन्हें फटकार या मैच में नहीं खेलने सजा मिल चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया में खेल प्रशासन द्वारा प्रतिक्रिया काफी कड़ी रही जिसमें तीनों खिलाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया. बेनक्राफ्ट पर नौ महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया जबकि तब के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई लाइन-अप में वापस आ चुके हैं, जिसकी अगुआई अब पैट कमिंस कर रहे हैं.

VIDEO: शतक बनाकर किसके सामने झुके शुभमन गिल, विराट-राहुल ने किया रिएक्ट

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट 17 दिसंबर, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में होगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट पहला टेस्ट मैच कब शुरू होगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर- 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच का स्थान क्या है?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट पहला टेस्ट मैच गाबा, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच भारत में किस समय शुरू होगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा.

भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट कौन से चैनल पर लाइव देखें?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के चैनलों पर टीवी पर देखा जा सकता है.

भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट कौन सी ऐप और ऑनलाइन स्ट्रीम पर देखें?

भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर भी की जाएगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएत्जी, थेयुनिस डि ब्रुन, सारेल इरवी, सिमोन हार्मर, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेयने, लिाजड विलियम्स, खाया जोंडो.

Tags: Australia, David warner, Dean Elgar, Pat cummins, South africa, Steve Smith, Test cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: