Australia has not been able to find a solution for Ravindra Jadeja for the last 10 years he wreaked havoc in ind vs aus 2nd test

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत ने दूसरे टेस्ट को 6 विकेट से जीता.
रवींद्र जडेजा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच.

नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. शुरुआती दो दिन तक मेहमान मैच में बने हुए थे. लेकिन तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेट ऐसे गिरे, मानो कोई दीवार ढह गई हो. तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मेहमानों पर सवार ही हो गए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया महज 113 रन पर ही सिमट गई थी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जडेजा इस टीम पर हावी हो गए. यह सिलसिला पिछले 10 साल से चलता आ रहा है. रवींद्र जडेजा का फॉर्मूला ऑस्ट्रेलिया की समझ से बाहर हो चुका है. पहले नागपुर में जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कहर बरपाया, उसके बाद दिल्ली में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की तुलना में जडेजा भारत में और भी आक्रामक नजर आते हैं. पिछले 10 साल में स्टार ऑलराउंडर ने कुल पांच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली हैं और ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आए हैं.

दो टेस्ट में लगातार जीता प्लेयर ऑफ द मैच

रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे, साथ ही 70 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था. वहीं, दिल्ली में 26 रन बनाए और 10 विकेट झटके, अब मैच के हीरो साबित हुए. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट को 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इससे पहले भी जडेजा 2 बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं.

भारत वनडे-टी20 के बाद टेस्ट में भी नंबर-1, 3 दिन में छीनी ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत

पिछली पांच सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन

भारत में

1. साल 2012-13: 4 मैच, 24 विकेट, 17.45 औसत
2. साल 2016-17: 4 मैच, 25 विकेट, 18.56 औसत
3. साल 2022-23: 2 मैच, 17 विकेट, 11.23 औसत (2 मैच बाकी)

ऑस्ट्रेलिया में

4. साल 2018-19: 2 मैच, 7 विकेट, 28.57 औसत
5. साल 2020-21: 2 मैच, 7 विकेट, 15.00 औसत

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravindra jadeja, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: