Australian media accused the Australian team after Jadeja and the pitch of nagpur ind vs australia

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 132 रन से दी शिकस्त.
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से होगा.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) की आगाज शानदार तरीके से किया है. भारत ने मेहमानों को नागपुर टेस्ट में 132 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पूरी तरह से बौखला चुकी है. पहली पारी में ही भारतीय स्पिनर्स में मेहमानों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. जिसके बाद पिच को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.

बात यहीं पर नहीं खत्म हुई थी, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर भी बॉल टेंपरिंग आरोप लगा. जडेजा ने पूरे मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. बात जब दूसरी पारी की आई तो टीम इंडिया के फिरकी मास्टर अश्विन ने अपना जादू दिखा दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 91 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सभी नाकाम कोशिशें कीं. वहीं, अब फॉक्स स्पोर्ट ने अपनी ही टीम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ मीडिया आउटलेट्स का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी तकनीकी रूप से बेहतर थे.

ट्रेविस हेड को लेकर हुए सवाल

फॉक्स स्पोर्ट के मुताबिक ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में न खिलाना ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी गलती थी. साथ ही अगले मैच में कैमरून ग्रीन को खिलाने की मांग की है. दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत 17 फरवरी से होगी. अब देखना होगा कि मेहमान टीम अगले टेस्ट में वापसी करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

सूर्यकुमार या केएल राहुल…सरफराज खान के सामने आखिर कौन बना दीवार? सेलेक्शन को लेकर गर्माया माहौल

भारत ने बनाए 400 रन

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने स्पिन पिच को लेकर सवाल खड़े किए. जिसके बाद टीम इंडिया ने इसका जवाब अपनी बल्लेबाजी से दिया. रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. उसके बाद रवींद्र जडेजा के 60 और अक्षर पटेल के 84 रन की बदौलत भारत ने 400 रन का आंकड़ा छू लिया. जडेजा के प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravindra jadeja, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: