हाइलाइट्स
पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की सीजन की शुरुआत.
केकेआर को पंजाब से रन से मिली शिकस्त.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला गया. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की तरफ से भानुका राजपक्षे और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से शानदार पारियां देखने को मिली. वहीं, निचले क्रम बल्लेबाजों में जीतेश शर्मा ने ताबड़तोड़ 21 रन बनाए जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
पंजाब ने गेंदबाजी में भी शानदार शुरुआत की. अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में ही दो बैटर को पवेलियन भेज केकेआर की कमर तोड़ दी. उन्होंने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए. नितिश राणा की कप्तानी वाली टीम ने 100 के भीतर अपने 5 बैटर्स को खो दिया था. लेकिन कोलकाता के ताबड़तोड़ बैटर आंद्रे रसल और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए दमखम दिखाया. रसेल ने 19 गेंद में ताबड़तोड़ 35 रन की पारी खेली. लेकिन अंत में वह मैच को फिनिश करने में कामयाब नहीं हो सके. इस मैच में बारिश ने भी केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. डकवर्थ लुईस नियम से कोलकाता की टीम 7 रन से पंजाब से पीछे रह गई.
नो बॉल और रसेल के कैच ने फंसाया था मैच
IPL 2023: मोहाली में करीब 30 मिनट रुका रहा खेल, वजह बनी फ्लड लाइट
एक समय ऐसा था जब प्रभसिमरन सिंह के हाथों रसेल का कैच छूट गया था. वहीं, नाथन एलिस के ओवर में दो लगातार नो बॉल देखने को मिली. वेंकटेश अय्यर ने फ्री हिट का फायदा उठाते हुए एक शानदार छक्का लगाया. जिसके कारण केकेआर ने इस मुकाबले में कुछ समय के लिए वापसी कर ली थी. लेकिन रसेल और वेंकटेश के विकेट ने केकेआर का खेल बिगाड़ दिया. हालांकि, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर भी लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन बारिश ने पंजाब को जीत की तरफ ढकेल दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arshdeep Singh, IPL 2023, KKR, Punjab Kings, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 19:52 IST