नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत नए अंदाज में हुई है. टूर्नामेंट का रोमांच हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. क्रिकेट फैंस को इस बार लाइव स्ट्रीमिंग का अलग ही मजा मिल रहा है. IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार इस बार वायकॉम-18 (Viacom18) के स्वामित्व वाली जियो सिनेमा (JioCinema) को मिले हैं.
टूर्नामेंट का पहले हफ्ते में ही जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग का मजा जमकर उठाया गया. महज 3 दिन में ही जियो सिनेमा को मैच के दौरान 147 करोड़ वीडियो व्यूज मिले हैं. इस बार की टू्र्नामेंट का खास आकर्षण भोजपूरी कमेंट्री है. 12 क्षेतिय भाषा में आईपीएल के 16वें सीजन की स्ट्रीमिंग की जा रही है. जियो सिनेमा ने पहली बार भोजपुरी, पंजाबी, उड़िया और गुजराती में आईपीएल जैसे दुनियाभर में पॉपुलर टूर्नामेंट की मुफ्त स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराई है.
वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने बताया, ‘ये जो आंकड़े हमें पहले दिन दिन में प्राप्त हुए असाधाारण हैं. यह भारत में आए डिजिटल क्रांति का सबसे बड़ा प्रमाण हैं. डिजिटल टार्गेटेबल, एड्रेसेबल और इंटरएक्टिव है. सबसे अच्छी बात यह है कि डिजिटल माध्यम में हम हमारे साथ जुड़ने वाले ग्राहकों की सटीक संख्या जान सकते
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जियो सिनेमा के साथ 1.6 करोड़ व्यूअर्स जुड़े हुए थे. सबसे उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि एक दिन में 2.5 करोड़ से अधिक एप को डाउनलोड किया गया. पहले वीकेंड में लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों में न्यू व्यूअरशिप 10 करोड़ रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 21:16 IST