Axar Patel bowling figures are better than R Ashwin in Ahmedabad he can get more advantage in india vs australia 4th test in ahmedabad

Photo of author


हाइलाइट्स

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट 9 मार्च को होगा.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के पास शानदार मौका था. लेकिन टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति हो चुकी है. दोनो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

सीरीज के तीन मुकाबलों में स्पिनर्स का अहम रोल रहा है. वहीं, अहमदाबाद में भी फिरकी का कमाल देखने को मिल सकता है. लेकिन आंकड़ो पर नजर डालें तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिरकी कमाल दिखा सकती है. इस बात की गवाही उनकी गेंदबाजी फॉर्म नहीं बल्कि अहमदाबाद में उनके आंकड़े दे रहे हैं. इस सीरीज में अब तक अक्षर पटेल से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है लेकिन गेंदबाजी में वह कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सके हैं.

अश्विन से भी हैं आगे

अक्षर पटेल अहमदाबाद में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस मैदान पर टीम इंडिया के फिरकी मास्टर आर अश्विन से भी अधिक विकेट झटके हैं. अक्षर पटेल ने यहां 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अश्विन ने 3 मैच खेलकर 19 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 7 मैच में 36 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर 7 मैच में 29 विकेट लेकर हरभजन सिंह हैं.

अहमदाबाद टेस्ट में फिर फ्लॉप होंगे विराट! जानें किसका बज सकता है डंका, कौन बढ़ाएगा रोहित की टेंशन?

अक्षर पटेल ने दोनों मुकाबले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. उन्होंने उस दौरान टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में वह अपना ऐतिहासिक प्रदर्शन दोहरा सकते हैं.

Tags: Axar patel, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, R ashwin, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: