Axar Patel career has been full of ups and downs he played a brilliant inning in ind vs aus 1st test

Photo of author


नई दिल्ली. टीम इंडिया मौजूदा समय में बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे रही है. इन दिनों भारतीय टीम में कुछ स्टार खिलाड़ी उभर कर आए हैं. जिन्होंने अपने करियर में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे. उनमें से एक नाम टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का भी है. जिन्होंने इन दिनों अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. ये वही खिलाड़ी है जिन्होंने एक समय पर क्रिकेट से दूर जाने का फैसला किया था.

बचपन से अक्षर पटेल को बल्लेबाजी अधिक पसंद थी. लेकिन उनकी अच्छी लंबाई को देखते हुए कोच संजय भाई पटेल ने उन्हें तेज गेंदबाजी पर फोकस करने के लिए कहा. लेकिन एक दौर ऐसा आया जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था. यह था साल 2010 जब उनका सेलेक्शन अंडर-19 टीम में गुजरात की तरफ से हुआ. लेकिन उससे कुछ दिन पहले ही उनके साथ एक बाइक हादसा हुआ. जिससे उनके पैर में गहरी चोट आई. जब वह उड़ान भर रहे थे उस समय के इस हादसे ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया और अक्षर ने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया.

दादी की आखिरी ख्वाइश आ गई याद

अक्षर पटेल जब जिला लेवल का क्रिकेट खेल रहे थे उस दौरान उनकी दादी का देहांत हो गया था. लेकिन उनकी आखिरी ख्वाइश थी कि उनका पोता टीवी पर आए. एक्सीडेंट के बाद अक्षर को उनकी यह ख्वाइश याद आ गई और उन्होंने क्रिकेट में यू टर्न मार लिया. हालांकि, एक्सीडेंट के कारण वह तेज गेंदबाज नहीं बन पाए लेकिन स्पिन पर उन्होंने कड़ी मेहनत की. उसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बड़ी उपलब्धियां छू लीं.

भारत के पास 13…ऑस्ट्रेलिया के पास 1033 विकेटों का था अनुभव! फिर कैसे कंगारू हुए थे नतमस्तक

नागपुर में खेली थी बेहतरीन पारी

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी दिखाई. उस मैच में उन्होंने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. हालांकि, गेंदबाजी से वह कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने 84 रन की शानदार पारी खेली थी. 17 फरवरी को दोनों टीमें दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

Tags: Axar patel, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: