नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पिछले 12 महीनों में बल्लेबाज के तौर पर काफी तेजी से सुधार कर रहे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी सोच में बदलाव का श्रेय दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को दिया है, जिन्होंने उनकी बल्लेबाजी में निखार लाने में अहम भूमिका निभाई है. अक्षर ने पिछले तीन महीनों में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है. शनिवार (18 फरवरी) को दूसरे टेस्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (37 रन) के साथ मिलकर मैच बदलने वाली 74 रन की पारी खेली.
रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी निभाई, जिससे भारतीय टीम 262 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से महज एक रन से पिछड़ रही थी. नागपुर में पहले टेस्ट में अक्षर की 84 रन की पारी ने भारत को 400 रन बनाने में मदद की, जिससे मेजबानों ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया.
करोड़ों की बाइक्स और कारें, चारों तरफ हरियाली, ऐसा है महेंद्र सिंह धोनी का ‘कैलाशपति’
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप के बाद अक्षर ने कहा, ”दिल्ली कैपिटल्स में मैंने रिकी से काफी बात की कि मैं अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर कैसे कर सकता हूं. भारतीय टीम में भी मैं बल्लेबाजों से बात करता रहा हूं. मुझे लगा कि मैं 30 और 40 रन बनाकर अपनी काबिलियत के अनुसार नहीं कर पा रहा हूं, मैं मैच को ‘फिनिश’ नहीं कर पा रहा हूं.”
175 रन की तूफानी पारी खेलने से कुछ घंटे पहले क्रिकेटर ने पी थी शराब, नशे में ही रच डाला इतिहास
उन्होंने कहा, ”इसलिए यह काफी कुछ मानसिक मजबूती के बारे में था. कभी कभार ऑलराउंडर के तौर पर आप विकेट लेने के बाद सहज हो जाते हो, जिससे आप लापरवाह हो सकते हो. इसलिये मैंने सोचा कि मैं इसमें सुधार कर सकता हूं कि इन 30 और 40 रन की पारियों को मैच विजयी स्कोर में तब्दील कर सकता हूं.”
अक्षर ने कहा, ”मैं अब ऐसा ही सोचता हूं और इसने काफी अंतर पैदा कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने भी अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की, जिन्हें लगता है कि यह भारतीय स्पिन जोड़ी किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के शीर्ष छह में अच्छी बल्लेबाजी कर सकती है. न्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ”वे निचले क्रम के बल्लेबाज नहीं हैं. मेरी नजर में अक्षर और अश्विन दुनिया भर के टेस्ट क्रिकेट में कुछ टीमों में शीर्ष छह स्थान पर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं. कह सकते हैं कि उनका (भारत का) शीर्ष क्रम काफी लंबा है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Axar patel, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ravichandran ashwin, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 20:32 IST