हाइलाइट्स
बाबर आजम पर उनकी टीम का खिलाड़ी भारी पड़ा
बाबर से बेहतर स्ट्राइक रेट से ठोकी फिफ्टी
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग में भी स्ट्राइक रेट बाबर आजम का पीछा नहीं छोड़ रहा. हाल ही में बाबर से जब स्ट्राइक रेट को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो वो इतना भड़क गए कि उल्टा पत्रकार से ही पूछ लिया क्या 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाऊं. अब बाबर आजम को उनकी ही टीम के 20 साल के बैटर ने आईना दिखाया है. इस बैटर का नाम सायम अयूब है. सायम ने बाबर के सामने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद पाकिस्तान के कप्तान से की जाती है.
सायम अयूब ने पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए 36 गेंद में ताबड़तोड़ 68 रन ठोके. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 188 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और तीन छक्के उड़ाए. दूसरी तरफ, पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने भी अर्धशतक को जमाया. लेकिन, स्ट्राइक रेट के मामले में वो 20 साल के सायम के आसपास भी नहीं दिखे. बाबर आजम ने 41 गेंद में 122 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के उड़ाए. सायम ने अपने कप्तान यानी बाबर से दोगुनी बाउंड्री ठोकी.
Rauf got the Skipper… finally! #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #PZvLQ pic.twitter.com/ICRzcj7ywU
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 7, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan super league
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 20:13 IST