Babar Azam reacts with great confidence after praising Ricky Ponting – ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से तारीफ सुनकर बाबर आजम का सीना हुआ चौड़ा! बोले

Photo of author


हाइलाइट्स

बाबर आजम ने आईसीसी के दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
रिकी पोंटिंग ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की थी.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों दुनिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में आईसीसी के दो अवॉर्ड को अपने नाम किया है. उनकी तुलना भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी होने लगी है. हालांकि, उन्हें कुछ दिन पहले आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन पिछले कुछ सालों ने उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं.

पाकिस्तानी कप्तान को हाल ही में आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके अलावा उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए भी चुना गया. वहीं, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने बाबर को लेकर जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि बाबर में सुधार होना बाकी है. पिछले तीन से चार वर्षों में बाबर ने तीनों फॉर्मेट में जो किया है. वह बहुत कुछ करने में सक्षम हो सकते हैं. तो यह एक बहुत ही डरावना ख्याल है.’

इस तरह से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है- बाबर आजम

हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया से निकाली पुरानी भड़ास! नंबर वन टीम की एक झटके में उड़ा दी खिल्ली

रिकी पोंटिंग से तारीफ मिलने के बाद बाबर ने आईसीसी से कहा, ‘जब कोई दिग्गज खिलाड़ी आपकी तारीफ करता है तब आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. आप बेहतर बनने की कोशिश करते हैं. आपके दिमाग में यह आता है कि इतना बड़ा खिलाड़ी आपके बारे में अच्छी बातें कर रहा है. क्योंकि ये प्लेयर इस दौर से गुजरे चुके हैं, इसलिए वे जानते हैं कि मेरी क्या मानसिकता है। मैं इन बातों को सकारात्मक तरीके से लेने की कोशिश करता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.’

Tags: Babar Azam, Pakistan, Ricky ponting



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: