Babar azam slams maiden century in pakistan super league equals david warner aaron finch special feat in t20 breaks records

Photo of author


हाइलाइट्स

बाबर आजम ने पीएसएल में पहला शतक ठोका है
एक शतक के साथ उन्होंने खास टी20 रिकॉर्ड की बराबरी की

नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे बाबर आजम ने बुधवार रात को बड़ा कारनामा किया. बाबर ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 115 रन की पारी खेली. ये पीएसएल में बाबर आजम का पहला शतक है. ओवरऑल टी20 में पाकिस्तान के कप्तान की ये 8वीं सेंचुरी है. इस एक शतक के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वॉर्नर, फिंच ने टी20 में 8-8 शतक जड़ हैं. पीसीएल में जमाई सेंचुरी के बाद बाबर भी इन दोनों के बराबर आ गए हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर क्रिस गेल के नाम है. गेल टी20 में अबतक 22 शतक जमा चुके हैं. इसके बाद 4 खिलाड़ियों बाबर आजम, एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर और माइकल क्लिंगर हैं. इन चारों के टी20 में 8-8 शतक हैं और ये संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद ल्यूक राइट और ब्रैंडन मैकुलम (7-7) शतक शामिल हैं.

विराट-रोहित के 6-6 शतक
वहीं, अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो टी20 में सबसे अधिक शतक ठोकने वाले बैटर की लिस्ट में केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली 6-6 शतकों के साथ संयुक्त रुप से चौथे स्थान पर हैं.

2 साल की उम्र में बैट लेकर सोता था, IPLडेब्यू पर बना स्टार, कहां गायब हुआ धोनी का जोड़ी ब्रेकर?

जब इंजमाम को महंगा पड़ा वजन घटाना, टीम से हुई छुट्टी, फिर कर ली तौबा, दिलचस्प है किस्सा

बाबर ने पीएसएल में ठोका पहला शतक
जहां तक बाबर आजम के पाकिस्तान सुपर लीग के पहले शतक की बात है तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. बाबर आजम और सईम अयूब ने पहले विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप की. बाबर ने 18वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर चौका जड़ अपना शतक पूरा किया. बाबर ने 176 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंद में 115 रन ठोके. इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के उड़ाए. बाबर की शतकीय पारी की बदौलत पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 240 रन ठोके. लेकिन क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 18.2 ओवर में 243 रन बना मैच जीत लिया. जेसन रॉय ने 43 गेंद में 145 रन जड़े.

Tags: Babar Azam, Chris gayle, Pakistan super league, Rohit sharma, T20, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: