नई दिल्ली. बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने मेजबान देश को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी. शुरुआती दो मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम ने चटगांव में खेले गए आखिरी मुकाबले में जोस बटलर की टीम को 50 रन से मात दी. इस मुकाबले के हीरो शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) रहे. शाकिब ने 71 गेंदों पर 75 रन की अहम पारी खेलने के साथ-साथ चार विकेट भी अपने नाम किए. ऑलराउंड प्रदर्शन से ना सिर्फ बांग्लादेश की टीम को जीत मिली बल्कि शाकिब ने निजी तौर पर भी एक बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
शाकिब ने आज अपने 300 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 6,976 रन हैं. वो वनडे में 300 विकेट के साथ छह हजार रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले ऑलराउंडर बन गए हैं. दुनिया भर में उनसे पहले केवल दो ही खिलाड़ी इस खास क्लब का हिस्सा बन पाए हैं. इस फेहरिस्त में सनत जयसूर्या पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 323 विकेट के साथ 13,430 रन बनाए. दूसरे स्थान पर मौजूद शाहिद अफरीदी ने 8,064 रनों के साथ 395 रन बनाए थे.
मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49वें ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुश्फिकुर रहीम ने 70 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा नजमुल हसन शंटो ने 53 रन बनाए. जोफ्रा अर्चार को तीन विकेट मिले. सैम कर्रन और आदिल राशिद को दो-दो विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड की टीम शाकिब अल हसन की फिरकी के सामने 196 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जेम्स विन्स ने सर्वाधिक 38 रन बनाए.
वाइफ के लिए बिजनेसमैन से पंगा!
शाकिब अल हसन का एक किस्सा बेहद प्रचलित है. साल 2014 में भारत-बांग्लादेश के बीच मीरपुर में मैच चल रहा था. तभी गैलरी में बैठी उनकी वाइफ उम्मी पर वहां मौजूद एक बिजनेसमैन कुछ कमेंट कर दिया था. शाकिब इस घटना से भड़क गए और सुरक्षाकर्मियों को लेकर सीधा वाइफ के पास पहुंचे और इस बिजनेसमैन की जमकर धुनाई कर दी. बाद में उन्होंने इस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की और उसे गिरफ्तार भी करवाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh cricket board, England cricket team, Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 07:00 IST