BCCI ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जडेजा का बड़ा प्रमोशन, जानिए किन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

Photo of author


हाइलाइट्स

बीसीसीआई ने नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. कुल 26 खिलाड़ियों को सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने 4 ग्रेड ए+, ए, बी और सी के तहत खिलाड़ियों को रखा गया है. ए प्लस ग्रेड में चार खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. जडेजा की इसमें एंट्री नई है. इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई एनुअल रिटेनरशिप फीस के तौर पर 7 करोड़ रुपये देती है.

बीसीसीआई ने अपने वार्षिक अनुबंध में 5 खिलाड़ियों को ए-ग्रेड में रखा है. वहीं, 6 खिलाड़ियों को बी ग्रेड और 11 ग्रेड-सी में शामिल हैं. हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को ए ग्रेड में रखा गया है. लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को बी-ग्रेड में जगह मिली है. वहीं, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत सी-ग्रेड में शामिल हैं.

रवींद्र जडेजा को ग्रेड-ए प्लस में लाया गया है. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व उप-कप्तान केएल राहुल को ग्रेड बी में कर दिया गया है. केएल राहुल अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-ए में शामिल थे. इसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये रिटेनरशिप फीस के रुप में मिलते थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ए-ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये देता है. बी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी ग्रेड में शामिल प्लेयर्स को एनुअल रिटेनरशिप फीस के तौर पर 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.

किसे फायदा, किसे नुकसान?
रवींद्र जडेजा इससे पहले, ए ग्रेड में थे. अब उन्हें ए प्लस ग्रेड में शामिल किया गया है. वहीं, हार्दिक पंड्या को बड़ा फायदा हुआ है. वो पहले सी-ग्रेड में थे. इस बार उन्हें ए-ग्रेड में रखा गया है. पंड्या को इसी साल की शुरुआत में टी20 का कप्तान भी बनाया गया है. अक्षर पटेल को भी ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम मिला है. वो पिछले कॉन्ट्रैक्ट में बी ग्रेड में थे. अब ए-ग्रेड में शामिल हो गए हैं. वहीं, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को भी अच्छा फायदा हुआ है. ये दोनों सी से बी ग्रेड में आ गए हैं.

Tags: BCCI, Bhuvneshwar kumar, Ravindra jadeja, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: