नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने रविवार शाम कप्तान के चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह फिलहाल अंगुठे में लगी चोट का इलाज करा रहे हैं. उनकी जगह पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में केएल राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे
बीसीसीआई ने 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले बड़ा अपडेट दिया है. कप्तान रोहित के चोटिल होने के बाद से ही उनको टेस्ट सीरीज में खेलने पर संशय बन गया था. कोच राहुल द्रविड़ ने भी दूसरे वनडे के बाद रोहित के चोट पर बात करते हुए कहा था वह भारत लौट रहे हैं. बीसीसीआई ने अपटेड देते हुए बताया रोहित पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी चोट पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला फिटनेस को देखते हुए लिया जाएगा. टेस्ट में उनकी जगह पर अभिमन्यू ईश्वरन को टीम में शामिल किया है.
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान रोहित चोटिल हुए थे. कैच पकड़ते वक्त गेंद उनके अंगुठे पर जा लगी थी. तुरंत ही उनको अस्पताल ले जाया गया था. चोटिल होने के बाद भी वह बल्लेबाजी करने उतरे थे और टीम के लिए अर्धशतीय पारी भी खेली थी.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. शमी को कंधे में परेशानी है जबकि जडेजा के घुटने की चोट अब तक ठीक नहीं हुई है. चयनकर्ताओं ने नवदीप सैनी और सौरव कुमार को इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर टीम में जगह दी है. वहीं तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टीम में शामिल किया गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यू ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरव कुमार, जयदेव उनादकट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 20:14 IST