BCCI has refused to send Team India to Pakistan for Asia Cup Indian team is not going to Pakistan due to security

Photo of author


हाइलाइट्स

पाकिस्तान में श्रीलंका टीम पर हो चुका है हमला.
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) चिर प्रतिद्वंदी हैं यह बात जगजाहिर है. दोनों देशों की टीमें जब क्रिकेट के मैदान में एंट्री करती हैं तब मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिलता है. वहीं, फैंस इन दोनों टीमों के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला देखने के लिए महंगी से महंगी टिकट लेने के लिए तैयार रहते हैं. आखिरी बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आमने-सामने आईं थीं. उस दौरान मैदान में 90,000 से भी अधिक दर्शक मौजूद थे.

इन दिनों दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर तनातनी हो रही है. एशिया कप की मेजबानी का नंबर पाकिस्तान का है और बीसीसीआई ने टीम इंडिया का दौरे के लिए साफ इनकार कर दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में शामिल न होने की धमकी दे दी है. लेकिन भारत आखिर पाकिस्तान जाना क्यों नहीं चाहता है? इसके पीछे दोनों देशों के बीच संबंध नहीं बल्कि वजह है टीम की सेक्योरिटी.

आतंकवाद से भरा है पाकिस्तान

भारत की मेजबानी पाकिस्तान के लिए किसी वरदान से नहीं है कम, क्यों टीम इंडिया के पीछे पड़ा पाक?

पाकिस्तान आतंकवाद से भरा हुआ है. पाकिस्तान में कई आतंकवादियों का घर भी है. इस बात की गवाह है पाकिस्तान में की गई हरकतें. भारत ही नहीं बल्कि हर टीम यहां जाने से कतराती है. साल 2009, जब पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर बंदूकों से हमला हुआ था. श्रीलंकाई टीम गद्दाफी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेलने जा रही थी. उस दौरान श्रीलंकाई टीम पर 12 बंदूकधारियों ने हमला किया था. जिसमें टीम के 6 सदस्य घायल भी हो गए थे. पिछले साल इंग्लैंड की टीम को भी धमकियां दी जा रहीं थीं. टीम की सुरक्षा के कारण ही बीसीसीआई टीम इंडिया को किसी भी हालत में पाकिस्तान भेजना नहीं चाहती.

Tags: Asia cup, BCCI, India Vs Pakistan, Jay Shah, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: