Ben Stokes broke his hand himself took inspiration from tattoo and again created havoc win t20 world Cup 2022

Photo of author


हाइलाइट्स

बेन स्टोक्स ने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं.
स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मैच विनिंग पारी खेली थी.

नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जो मौजूदा समय में दुनिया की टॉप टीमों में से एक है. हम बात करने जा रहे हैं इंग्लैंड के एक ऐसे ऑलराउंडर की जिसने अपनी टीम के नाम को ऐतिहासिक पन्नों पर छापने में अहम भूमिका निभाई. क्राइस्टर्च में जन्में इस खिलाड़ी के पिता एक रग्बी प्लेयर थे. लेकिन बेटे की दिलचस्पी क्रिकेट में देख उन्होंने पूरा सपोर्ट किया. 12 साल की उम्र में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और उनकी फैमिली इंग्लैंड पहुंची.

साल 2009, जब इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर डेब्यू किया. स्टोक्स पीछे मुड़कर ही नहीं देख रहे थे. उन्हें बहुत जल्द अंडर-19 वर्ल्ड कप में जगह मिली. जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. साल 2011, जब इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में आयरलैंड से हार मिली थी. इसी टीम के खिलाफ अगस्त 2011 में स्टोक्स ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्हें टीम का भविष्य माना जा रहा था.

2014 में हुआ मानसिक तनाव

स्टोक्स की अग्निपरीक्षा तब हुई जब 2014 में वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे. जिसके बाद उन्होंने एक लॉकर में मुक्का मारकर अपना हाथ फ्रेक्चर कर लिया था. जिसके कारण वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. उस साल के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें 2015 वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली. एक तरफ इंग्लैंड वर्ल्ड कप खेल रही थी तो दूसरी तरफ स्टोक्स जीतोड़ मेहनत में जुटे थे. जिसका रंग 2016 टी20 वर्ल्ड कप में दिखा. लेकिन फाइनल में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. वेस्टइंडीज के ब्रेथवेट ने उनके आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़ फाइनल खिताबी जीत दर्ज की.

केएल राहुल के फ्लॉप शो पर दो भारतीय दिग्गज आमने-सामने! एक की मनसा पूरी, दूसरे ने किया सपोर्ट

टैटू से हुए मोटिवेट

फाइनल में हार के बाद कई लोग मान रहे थे कि स्टोक्स का करियर खत्म हो चुका है. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने हाथ पर टैटू से प्रतिभा ली. जिसपर अंग्रेजी की एक कहावत लिखी थी. हिंदी में उसका मतलब था कि ‘आप अपना बेस्ट तभी बन सकते हैं जब आप चैंपियन बनने की ख्वाइश रखते हों और हार का डर आपके अंदर न हो.’ लेकिन अभी बुरा वक्त खत्म नहीं हुआ था, वह 2017 में एक नाइट क्लब फाइट का शिकार हुए. जिसका प्रभाव क्रिकेट पर दिखा और वह एसेज से बाहर हो गए.

असली पिक्चर 2019 वर्ल्ड कप में शुरू हुई, जहां स्टोक्स ने शुरू से लेकर फाइनल तक अपना जलवा बिखेरा. फाइनल में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. उन्होंने बोल्ट के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच ड्रॉ कर दिया. लेकिन अंत में इंग्लैंड की जीत हुई. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक मैच विनिंग पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

Tags: Ben stokes, England cricket team, Pakistan vs England, T20 World Cup 2022



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: