Ben stokes underwear photo viral after stolen bag from cross kings railway station

Photo of author


हाइलाइट्स

आईपीएल खेलने के लिए जल्द ही भारत आएंगे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स का बैग रेलवे स्टेशन से चोरी हो गया है

नई दिल्ली. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के रेलवे स्टेशन से बैग चोरी हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. धाकड़ ऑलराउंडर के बैग चोरी होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. इसके कुछ ही घंटे बाद स्टोक्स अंडरवियर में नजर आने लगे. ट्विटर पर स्टोक्स की यह फोटो देखकर लोग अलग कॉमेंट करने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो की आखिर सच्चाई क्या है? आइए जानते हैं.

दरअसल, बेन स्टोक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बैग चोरी होने की जानकारी दी. स्टोक्स ने लिखा कि किंग्स क्रॉस ट्रेन स्टेशन पर जिसने भी मेरा बैग चुराया, मुझे उम्मीद है कि मेरे कपड़े तुम्हारे लिए बड़े होंगे. इसके बाद तनय नाम के यूजर ने बेन स्टोक्स को टैग करते हुए एक फोटो शेयर किया जिसमें स्टोक्स जैसा शख्स अंडरवियर पहने हुए दिखाई दे रहा है. यह फोटो इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूप की मालूम पड़ती है. जब इंग्लैंड के खिलाड़ी ड्रेसिंगरूम में खड़े होकर ताली बजा रहे हैं. इस फोटो में जो रूट के साथ स्टोक्स जैसा शख्स भी खड़ा है जो मेहंदी कलर का अंडर वियर पहना हुआ है.

यह भी पढ़ें:एक्स गर्लफ्रेंड ने रचाई शादी तो टूटा पृथ्वी शॉ का दिल! इशारों में छलका दर्द, लिखा – ‘कुछ लोग…’

ben stokes, all rounder ben stokes, ben stokes bag stolen, ben stokes under wear, ben stokes viral pics under wear, ben stokes under wear viral photo, ben stokes bag stolen, ben stokes viral photo, बेन स्टोक्स, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने आईपीएल में 2017 में किया था डेब्यू
बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. स्टोक्स को सीएसके ने 16. 25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. स्टोक्स आईपीएल के पूरे सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. स्टोक्स ने आईपीएल में 2017 में डेब्यू किया था. वह तब राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. उन्होंने डेब्यू सीजन के 12 मैचों में 12 विकेट लिए थे जबकि 300 से ज्यादा रन बनाए थे.

बेन स्टोक्स CSK के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे
ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. ऐसे में सीएसके को माही के बाद कप्तान की तलाश होगी. बेन स्टोक्स सीएसके के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं. स्टोक्स चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं.

Tags: Ben stokes, Chennai super kings, Csk, IPL



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: