हाइलाइट्स
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीती है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई खास मदद नहीं मिली, लेकिन टीम ने घरेलू परिस्थितियों में दबदबा कायम रखते हुए 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के साथ भारत ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. भारत 30 से अधिक वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गया है.इसी के साथ भारत ने मैच के खत्म होने से पहले ही लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट पक्का हो गया था.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले हाफ में भले ही भारत का दबदबा रहा हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और बिना लड़े हार नहीं मानी. इस तरह भारत ने छह वर्षों में ऑस्ट्रेलिया पर अपनी चौथी सीधी सीरीज जीत हासिल की और तीन दशकों में उनके खिलाफ ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई. जीत का यह सिलसिला 2017 की घरेलू सीरीज के दौरान शुरू हुआ था.
10 क्रिकेटरों को कैंसर भी नहीं पाया झुका, मौत से लड़ी जंग, कुछ ने तो मैदान पर की धमाकेदार वापसी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार जीती सीरीज:
भारत में ऑस्ट्रेलिया 2016-17: भारत 2-1 से जीता
ऑस्ट्रेलिया में भारत 2018-19: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
ऑस्ट्रेलिया में भारत 2020-21: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
भारत में ऑस्ट्रेलिया 2022-23: भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की
भारत ने अपने घरेलू दबदबे को लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीत के साथ बढ़ाया. 2018 के बाद यह दूसरी बार भी था, जब भारत में कोई टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ हो. भारत और ऑस्ट्रेलिया इस साल के अंत में जून में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगे. चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की यह लगातार दूसरी उपस्थिति है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार क्वॉलिफाई किया है. भारत पिछली बार फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 18:32 IST