CA ने किया महिला खिलाड़ियों का अप्रेजल, 66 फीसदी सैलरी बढ़ाई, पंड्या-पंत से ज्यादा पैसे लैनिंग को मिलेंगे

Photo of author


हाइलाइट्स

CA ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स की सैलरी में किया बड़ा इजाफा
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों से महिला क्रिकेटर्स को ज्यादा सैलरी मिलेगी

नई दिल्ली. बीसीसीआई और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिय़ा ने भी महिला क्रिकेट के ढांचे को बेहतर करने के इरादे से बड़ा कदम उठाया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी CA के बीच अगले 5 साल के लिए एक MOU साइन हुआ है, उसके तहत महिला क्रिकेटर्स की सैलरी में करीब 66 फीसदी का इजाफा किया गया है. जबकि इसी अवधि के लिए सीए के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल मेंस क्रिकेटर्स की सैलरी करीब 9.5 फीसदी बढ़ाई गई है. हालांकि, सीए के साथ करार पाने वाले मेंस क्रिकेटर की संख्या 20 से बढ़कर 24 हो गई है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और प्लेयर एसोसिएशन के बीच हुई डील के मुताबिक,सबसे ऊंची सैलरी ब्रैकेट में शामिल खिलाड़ी, जिसके पास वुमेंस बिग बैश लीग का भी कॉन्ट्रैक्ट है, अब एक साल में करीब 10 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 5.5 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. इस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग आती हैं. अब लैनिंग को एक साल में बतौर सैलरी 5.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.

हाल ही में बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया के लिए एनअुल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट के ग्रेड-ए में शामिल खिलाड़ियों को बतौर एनुअल रिटेनरशिप फीस 5 करोड़ रुपये मिलेंगे. इहार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और आर अश्विन इस लिस्ट में शामिल हैं. यानी मेग लैनिंग को इन 5 भारतीय खिलाड़ियों से भी ज्यादा सैलरी मिलेगी.

15 हजार महीना कमाने वाले पिता ने दिलाई 16000 की किट, बेटा क्रिकेट के लिए सुबह 3 बजे उठा, अब रोहित ने दिया मौका

IPL 2023: ये रिश्ता क्या कहलाता है? मुंबई इंडियंस के साथ लगातार 11वीं बार हुआ ऐसा, कब पीछा छोड़ेगी पनौती?

लैनिंग के अलावा ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष 6 महिला क्रिकेटर भी हर साल औसतन 5 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (2.7 करोड़ रुपये) कमाएंगी. ये राशि बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-सी में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम से अधिक है. ग्रेड-सी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 1 करोड़ रुपये देगी. इस लिस्ट में शिखर धवन, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष महिला क्रिकेटर सालभर में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों से ज्यादा कमाई करेंगी. कम से कम सैलरी के मामले में तो ऐसा ही होगा.

Tags: Alyssa Healy, BCCI, Cricket australia, Hardik Pandya, Pat cummins, Women cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: