Chennai Super Kings अब होगी और खतरनाक, ओपनर ने बताया प्‍लान, कहा-हमारा टारगेट तो…

Photo of author


हाइलाइट्स

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने लीग में दर्ज की तीसरी जीत
हैदराबाद से 21 अप्रैल को होगी सीएसके की भिड़ंत

नई दिल्‍ली. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्‍वे ने विरोधी टीमों को आगाह करते हुए कहा उनके बल्लेबाजों का लक्ष्य 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाना है ताकि टीम के पास जीत का बेहतर मौका रहे. चार बार की चैंपियन चेन्नई ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने आक्रामक रवैये की बानगी पेश करते हुए छह विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के तेज अर्धशतकों के बावजूद सीएसके यह मुकाबला 8 रन से जीतने में कामयाब रही.

चेन्नई सुपर किंग्‍स का पहला विकेट जल्‍द गिरने के बाद डेवोन कॉन्‍वे ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दी. कॉन्‍वे ने 45 गेंद में 6 चौके और इतने ही छक्‍के जड़ 83 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद में 37 और शिवम दुबे ने 27 गेंद में 52 रन की तेजतर्रार पारियां खेलीं. आखिरी ओवरों में मोइन अली ने 200 से ज्‍यादा के स्ट्राइक रेट से रन कूटे.

डेवोन कॉन्‍वे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, बैंगलोर का विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा था, इसलिए हमने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने पर ध्यान दिया. कॉन्‍वे ने कहा, मैं 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों जैसे अजिंक्य, शिवम, अंबाती रायडू और मोइन अली ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई. कॉन्‍वे ने 184.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

पाकिस्‍तान में आएगा भूचाल! उमर अकमल खोलेंगे राज, कहा-ये क्रिकेटर लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे

VIDEO: 34 साल का सुपरमैन, पहले बल्‍ले से मचाया कोहराम, फ‍िर हवा में उड़ किया गजब कारनामा, आपने देखा क्‍या?

स्पाइडर कैम पर उठाए सवाल
डेवोन कॉन्‍वे ने कहा कि मैदान के ऊपर मंडराते स्पाइडर कैम की छाया के कारण खिलाड़ियों को परेशानी होती है. मैच में कम से कम दो मौकों पर ऐसा हुआ बॉल स्पाइडर कैम और तार के पास गई. कॉन्‍वे ने कहा कि मेरा मानना है कि फाफ डुप्लेसी दो बार इसलिए आगे निकलकर खेलें क्योंकि स्पाइडर कैम की छाया उन पर पड़ रही थी. निश्चित तौर पर यह भी खिलाड़ियों के लिए एक चुनौती है. उन्होंने कहा, तकनीक का होना खेल के लिए अच्छा है, लेकिन एक प्‍वाइंट आता है जहां इसका बहुत अधिक इस्तेमाल और दखल सही नहीं माना जा सकता.

Tags: Chennai super kings, Devon Conway, IPL 2023



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: