Chetan Sharma Resignation after sting operation Shiv Sundar Das to be interim chief selector bcci announcement soon

Photo of author


हाइलाइट्स

चेतन शर्मा ने BCCI के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दिया
चेतन के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा सेलेक्शन कमेटी का मुखिया

नई दिल्ली. चेतन शर्मा (Chetan Sharma Resign) को आखिरकार टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर पद छोड़ना ही पड़ा. पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने शुक्रवार सुबह अपने पद से इस्तीफा दिया, जिसे बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंजूर कर लिया है. बता दें कि पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली, रोहित शर्मा और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष के अलावा भारतीय क्रिकेट को लेकर ऐसे खुलासे किए थे, जिसपर बवाल मचा हुआ था और इस स्टिंग के सामने आने के बाद से ही ये माना जा रहा था कि वो अब चीफ सेलेक्टर की कुर्सी पर गिनती के दिन ही बैठ पाएंगे.

अब सवाल ये है कि चेतन शर्मा के चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद सीनियर सेलेक्शन कमेटी का चेयरमैन कौन होगा. इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव सुंदर दास अंतरिम चीफ सेलेक्टर होंगे. जल्द ही इस बात का औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है. बता दें कि बीसीसीआई ने बीती 7 जनवरी को 5 सदस्यीय नई सीनियर सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया था. चेतन शर्मा को दोबारा चीफ सेलेक्टर बनाया गया था. जबकि उनके अलावा कमेटी में पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ को शामिल किया गया था.

एसएस दास होंगे अंतरिम चीफ सेलेक्टर
चेतन शर्मा (23 टेस्ट, 65 वनडे) के बाद शिवसुंदर दास ही कमेटी के सबसे सीनियर और अनुभवी सदस्य हैं. उन्होंने भी भारत के लिए 23 टेस्ट, 4 वनडे और 3 टी20 खेले थे. ऐसे में अब चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद सेलेक्शन कमेटी की कमान शिव सुंदर दास के हाथों में आ जाएगी. इस बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे 2 टेस्ट के लिए होने वाली सेलेक्शन मीटिंग तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी. चेतन शर्मा की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम चुनी थी.

Chetan Sharma Resign: चेतन शर्मा की नवंबर में हुई थी छुट्टी, जनवरी में दोबारा बने चीफ सेलेक्टर, फरवरी में हुआ खेल खत्म!

चेतन शर्मा ने चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा, विराट कोहली को बताया था झूठा

चेतन शर्मा पर पद छोड़ने का दबाव नहीं था
अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद से चेतन शर्मा पर इस्तीफे का दबाव था. इस मामले में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, “नहीं, उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं किया गया था. हम स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद जांच के लिए एक आतंरिक कमेटी का गठन कर रहे थे. लेकिन चेतन शर्मा ने बीती रात इस्तीफा भेज दिया. बेशक, यह एक शर्मनाक स्थिति थी. लेकिन अब आगे बढ़न का वक्त है. शिवसुंदर दास सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे हैं. जब तक चेतन की जगह कोई नया चयनकर्ता नहीं आता, तब तक वह कार्यभार संभालेंगे.”

Tags: BCCI, Chetan Sharma, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: