हाइलाइट्स
संजू सैमसन हाल ही में घुटने की चोट से उबरे हैं.
चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
नई दिल्ली. टीम इंडिया एक तरफ ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में टक्कर दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के इस्तीफे के बाद बवाल मचा हुआ है. उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन में अपने बयान में खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी झूठा बता दिया था. इस्तीफे के बाद भी फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
इस बीच भारत के बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. संजू अक्सर अपनी फोटो के साथ अच्छे विचार लिखते रहते हैं ऐसा ही कुछ इस पोस्ट में देखने को मिला. हाल ही में काफी चर्चा के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया था. लेकिन वह पहले ही मैच में घुटने की चोट का शिकार हो गए थे. जब वह फिट हुए तब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ही बचा था. इंस्टाग्राम पर संजू सैमसन निशानेबाजी करते नजर आ रहे हैं. लेकिन आलोचकों ने उनकी फोटो का मतलब कहीं और से ही निकाल लिया है.
आलोचकों ने बताया किसे बनाना है निशाना
संजू सैमसन फोटो में हाथ में पिस्टल लेकर निशानेबाजी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हाथ में हथियार और आप कितनी दूर तक शूट करना चाहते हैं..!!’. इसके बाद कमेंट्स में फैंस ने उन्हें बताया कि निशाना कहां लगाना है. चेतन शर्मा के आलोचकों ने संजू को उन्हें निशाना बनाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.
चेतन शर्मा की आलोचना ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर हर जगह हो रही है. उनके इस्तीफा देने के बाद भी लोग उनके पीछे हाथ धोकर पड़ चुके हैं. एक फैन ने संजू की पोस्ट पर लिखा, ‘आप चेतन शर्मा की फोटो लगा लीजिए, निशाना खुद ही लग जाएगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Chetan Sharma, Sanju Samson, Team india
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 21:05 IST