हाइलाइट्स
चेन्नई के गेंदबाजों के रवैये पर सहवाग ने उठाए सवाल
कहा, कप्तान धोनी भी अपने बॉलर्स से खुश नहीं हैं
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है. टीम के गेंदबाज लगातार वाइड और नो बॉल फेंक रहे हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने जब हद से ज्यादा वाइड और नो बॉल डाली तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कहना पड़ा कि अगर गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ में सुधार नहीं करते हैं तो वे जल्द ही नए कप्तान के अंडर खेलते हुए नजर आएंगे. कप्तान की नसीहत को नजरअंदाज कर चेन्नई के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 11 एक्स्ट्रा रन दिए, जिसमें 6 वाइड बॉल शामिल थीं. पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पर चिंता जाहिर की है.
वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे इसी तरह बॉलिंग करते रहे तो स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान एमएम धोनी पर बैन लग सकता है. सहवाग ने कहा, आरसीबी पर जीत के बावजूद धोनी खुश नहीं दिख रहे थे, क्योंकि वह पहले भी कह चुके हैं कि गेंदबाज नो और वाइड की संख्या कम करें. चेन्नई ने बैंगलोर के खिलाफ एक अतिरिक्त ओवर फेंका है. यह उस स्तर तक नहीं जाना चाहिए जहां कप्तान धोनी पर बैन लग जाए और टीम को बिना कप्तान के मैदान पर उतरना पड़े.
‘कमजोर है सीएसके की गेंदबाजी’
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि एमएस धोनी घुटने में चोट के बावजूद लगातार खुद को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन अगर उनके गेंदबाज इतनी वाइड और नो बॉल फेंकते रहे तो कप्तान को निश्चित रूप से आराम करना होगा.
सहवाग ने चेन्नई के कमजोर बॉलिंग अटैक पर भी बात की. उन्होंने कहा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 गेंद डॉट खेलने के बाद 218 रन कैसे बनाए. मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि सीएसके की गेंदबाजी कमजोर है. आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के गेंदबाजों ने 30 गेंदें डॉट फेंकीं यानी 5 ओवर कोई रन नहीं दिया. फिर भी बैंगलोर 218 रन बनाने में कामयाब रहीं, क्योंकि सीएसके के गेंदबाजों ने काफी चौके-छक्के लुटाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni, Virendra sahwag
FIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 18:32 IST