चेन्नई की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीस तीक्ष्णा.
चेन्नई और हैदराबाद के बीच आंकड़ों की बात की जाए तो, दोनों टीमें आईपीएल में अभी तक 18 बार टकराई हैं जिनमें से 13 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है जबकि 5 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद विजयी रहा है. पिछले 10 वर्षों की बात करें तो चेपॉक में चेन्नई ने सिर्फ 2 मुकाबले ही गंवाए हैं. मुंबई इंडियंस और हाल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई के घर में जाकर सेंध लगाई थी. हैदराबाद को पिछले मुकाबले में मुंबई से मात मिली थी जबकि चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था.
संभावित-11
चेन्नई सुपरकिंग्स: अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनने, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, मोईन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, महीश तीक्षणा, मथीशा पाथिराना.
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, आदिल रशीद/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार.