CSK vs RCB: धोनी बुझाएंगे 4 साल पहले लगी आग, या फिर विराट कोहली, माही को देंगे दूसरा जख्म! होगा 1 रन का हिसाब

Photo of author


हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 में दोनों टीमें बराबरी पर चल रही हैं.
सीएसके को साल 2019 में आरसीबी ने होम ग्राउंड पर शिकस्त दी थी.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत से ही फैंस सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की आक्रामक बैटिंग का आनंद ले रहे हैं. चेन्नई की टीम अपने 5वें मैच में आरसीबी को उनके होम ग्राउंड पर भिड़ने को तैयार है. एमएस धोनी आरसीबी से उस जख्म का घाव भरना चाहेंगे, जो आरसीबी ने उन्हें साल 2019 में दिया था. उस दौरान धोनी ने अपना फिनिशिंग अंदाज दिखाया था और टीम के लिए संकटमोचक बने थे. लेकिन बदकिस्मती से माही टीम को जीत दिलाने महज 1 कदम दूर रह गए थे.

2019 में दोनों टीमों का आमना-सामना चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही हुआ था. आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथों में थी, लेकिन पार्थिव पटेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर आरसीबी 161 के स्कोर तक पहुंची. यहां तक मुकाबला सीएसके के पक्ष में नजर आ रहा था. लेकिन बैटिंग आते ही शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना जैसे धुरंधरों ने टीम का साथ छोड़ दिया था. अंबाती रायुडू ने 29 रन की पारी खेली लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में सफल नहीं हुए थे. इस मुश्किल परिस्थि में टीम का जिम्मा अकेले धोनी ने लिया था. उन्होंने महज 48 गेंद में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली थी. लेकिन टीम को जीत दिलाने से महज 1 रन दूर रह गए थे.

धोनी के पास जख्म भरने का शानदार मौका

CSK vs RCB: धोनी के लिए विराट कोहली बड़ी चुनौती, बेंगलुरू में बल्ला उगलता है आग, कौन गेंदबाज बनेगा ब्रह्मास्त्र?

आईपीएल 2023 में धोनी पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके पास उसी मैदान में 4 साल पहले मिले जख्म को भरने का शानदार मौका है. पिछले मैच में सीएसके को राजस्थान रॉयल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में टीम के लिए यह मैच काफी अहम साबित होगा. दोनों टीमों ने 4 मुकाबले खेले हैं और तीसरी जीत की तलाश कर रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस महामुकाबले में कौन सी टीम अपना झंडा फहराती है.

Tags: IPL 2023, Ms dhoni, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: