CSK vs RCB: मैक्सवेल और डु प्लेसी का तूफान थमते ही पलटी बाजी, मेहनत पर फिरा पानी, सीएसके की शानदार वापसी

Photo of author


हाइलाइट्स

पिछले मैच में हार के बाद सीएसके की शानदार वापसी.
फाफ डु प्लेसिस ने खेली शानदार पारी.

नई दिल्ली. आईपीएल का 24वां मुकाबला फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच यह मैच पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में रहा. पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की तरफ से दो पचासे देखने को मिले, जिसकी बदौलत टीम ने 226 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. डेवोन कॉनवे ने 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने भी आतिशी 52 रन ठोक दिए. वहीं, आरसीबी की भी शुरुआत बेहद आक्रामक दिखाई दी.

आरसीबी को विराट कोहली के रूप में पहले ही ओवर में झटका लग गया था. लेकिन उसके बाद फाफ डु प्लेसी और आक्रामक बैटर मैक्सवेल के बीच शतकीय साझेदारी ने सीएसके को मुश्किल में डाल दिया. मैक्सवेल ने 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ने 62 रन बनाए. लेकिन महेश दीक्षणा और मोईन अली ने दोनों बैटर्स को पवेलियन भेज टीम को वापसी करा दी. दो अहम बैटर्स के आउट होने के बाद आरसीबी के खेमें में विकेटों की पतझड़ मच गई और अंत में मैच सीएसके ने अपने नाम कर लिया.

फाफ डु प्लेसी को मिले 2 जीवनदान

सीएसके के पास शुरू में ही मैच में पकड़ बनाने का मौका था. कप्तान फाफ डु प्लेसी के दो कैच सीएसके के हाथ से फिसल गए. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एमएस धोनी ने डु प्लेसी का कैच तब छोड़ा जब वह शून्य पर बैटिंग कर रहे थे. हालांकि, अंत में यह मैच सीएसके के पक्ष में रहा. चेन्नई ने इस मुकाबले को 9 रन से अपने नाम कर सीजन में वापसी कर ली है.

Tags: Faf du Plessis, Glenn Maxwell, IPL 2023, Rcb vs csk



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: