हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली शिकस्त
ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में डेविड वॉर्नर कर रहे हैं दिल्ली की अगुआई
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से था, जिसमें लखनऊ ने बाजी मारी. इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तय ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी.
मैच के बाद कमेंटेटर साइमन डूल ने दिल्ली के कप्तान डेविड ने वॉर्नर से सवाल किया कि दिल्ली के मैदान में आप क्या उम्मीद करते हैं? इस पर वॉर्नर ने कहा कि मैं जानता हूं दिल्ली की विकेट बैटिंग के अनुकूल है. जब मैं आखिरी बार 2011 में दिल्ली में था तब यह पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन अब मैंने इस सतह पर थोड़ी हरी घास देखी है. रात में यहां ओस भी बहुत रहती है. वॉर्नर की बात पर पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कहा, डेविड क्या आप आखिरी बार 2011-12 में दिल्ली में थे? या आप 2 महीने पहले वहां थे? गावस्कर के इस सवाल पर डेविड वार्नर ने कहा कि हां, मुझे याद है वह एक अलग पिच थी और वह लाल गेंद थी. इसे भूल जाइए.
दिल्ली टेस्ट से हो गए थे बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बीती फरवरी में दिल्ली में खेला गया था. टेस्ट के पहले दिन डेविड वॉर्नर को मोहम्मद सिराज की कुछ गेंदें शरीर पर खानी पड़ी थी. सिराज की एक गेंद ने जहां वॉर्नर के हाथ को चोटिल कर दिया था, तो दूसरी गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. वॉर्नर पहली पारी में 44 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. मेडिकल चेकअप के बाद वॉर्नर को टेस्ट से बाहर करने का फैसला लिया गया. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ को बतौर कनकशन सब्सिट्यूट टीम में शामिल किया था. वॉर्नर की जगह रेनशॉ ने दूसरी पारी में बैटिंग की थी.
KKR के स्टार ने बीवी के दबाव में बदला खेल, बन गया खूंखार, अब खोल रहा गेंदबाजों के धागे
कप्तान ने अकेले किया संघर्ष
लखनऊ के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर अकेले संघर्ष करते नजर आए. विकेटों की पतझड़ के बीच वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 48 गेंद में 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स को अगला मैच 4 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड पर हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: David warner, Delhi Capitals, IPL 2023, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 21:23 IST