DC v KKR Live Score: दिल्ली का खुलेगा खाता या कोलकाता को मिलेगी तीसरी जीत? थोड़ी देर में होगा टॉस

Photo of author


नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (DC v KKR) की टीमें गुरुवार को आईपीएल के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में आमने सामने हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है. आईपीएल 2023 में एक अदद जीत को तरस रही डेविड वॉर्नर की टीम लगातार 5 मैच गंवा चुकी है. उसके लिए केकेआर के खिलाफ जीत टॉनिक का काम कर सकती है. हालांकि कोलकाता के खिलाफ दिल्ली की राह आसान नहीं है. दिल्ली को ओपनर पृथ्वी शॉ से सबसे ज्यादा निराश किया है. शॉ पिछली 5 पारियों में फ्लॉप रहे हैं. कप्तान वॉर्नर टीम के लिए अकेले रन बना रहे हैं लेकिन खब्बू बैटर की पारी टीम को जीत दिलाने के लिए अभी तक नाकाफी रही है.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आईपीएल में ओवरऑल 31 बार भिड़ चुकी हैं जिनमें से कोलकाता को 16 मैचों में जीत मिली है जबकि दिल्ली ने 14 मैचों में बाजी मारी है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले डेविड वॉर्नर ने इस सीजन अभी तक 228 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान वॉर्नर के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वॉर्नर ने 116.92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

संभावित इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्किया.

कोलकाता नाइटराइडर्स: एन जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज/जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.

अधिक पढ़ें …



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: