DC vs RCB: कौन हैं विजय कुमार वैशाक? डेब्यू मैच बनाया यादगार, दिल्ली कैपिटल्स को किया तहस नहस

Photo of author


हाइलाइट्स

आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से दी करारी शिकस्त.
आईपीएल 2023 में दिल्ली की लगातार पांचवी हार.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) की दूसरी जीत की तलाश में उतरी आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) को रिमांड पर लिया. आरसीबी की शुरुआत शानदार रही, लेकिन पारी के अंत तक दिल्ली ने मैच में पकड़ बना ली थी. लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने मैच की दिशा को पूरी तरह से पलटकर रख दिया. जिसमें आईपीएल का पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाक (Vijay Kumar Vyshak) का अहम रोल रहा. इस गेंदबाज ने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी से लोगों की नजरों में जगह बना ली है.

गेंदबाजी के लिहाज से आरसीबी ने शानदार शुरुआत की. गेंदबाजों ने पॉवर प्ले के अंदर ही दिल्ली के 4 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दिल्ली के सामने 175 रन का टारगेट था लेकिन पूरी टीम महज रनों 151 रन पर ही सिमट गई. इसमें सबसे बड़ा योगदान विजय कुमार वैशाक का रहा, जिन्होंने एक के बाद एक 3 बैटर्स को आउट किया. डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज ने अपना जलवा बिखेरकर अपने लिए रास्ते खोल लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबलों में वह अपनी शानदार लय बरकरार रखते हैं या नहीं.

रजत पाटीदार का हैं रिप्लेसमेंट

रजत पाटीदार चोट के कारण सीजन से बाहर हुए थे. उनके स्थान पर विजय कुमार वैशाक को इस सीजन के लिए टीम में शामिल किया गया था. विजय कुमार शुरुआत में एक ओपनर बैटर भी थे, लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजी पर अधिक फोकस लगाया. उन्होंने आईपीएल डेब्यू का पहला विकेट दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर के रूप में लिया. विजय कुमार ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 38 विकेट झटके हैं जबकि 7 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं. वहीं, टी20 की बात करें तो विजय कुमार ने 14 मुकाबलों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं.

DC vs RCB: आरसीबी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बना मसीहा, निशाना ऐसा कि झूम उठी टीम, विराट ने भी दी शाबाशी

आरसीबी ने 23 रन से जीता मुकाबला

पिछली 2 लगातार हार के बाद आरसीबी ने शानदार वापसी की है. दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बyल्ले से एक और पचासा देखने को मिला. इस मैच में डु प्लेसिस एंड कंपनी ने 23 रन से जीत अपने नाम की है. आरसीबी की टीम अब अपना पांचवा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 अप्रैल को खेलेगी.

Tags: DC vs RCB, IPL 2023, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: