Dhoni ने Gambhir की टीम को पीटा, बल्ले और गेंद दोनों से धांसू प्रदर्शन, LSG पर जीत से CSK का खुला खाता

Photo of author


हाइलाइट्स

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खोला अपना खाता
लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दर्ज की पहली जीत

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ की फिफ्टी की बदौलत टीम ने 7 विकेट पर 217 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. 12 रन से मुकाबला जीतकर चेन्नई ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोला.

लखनऊ की बल्लेबाजी फेल

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले कायल कायल मेयर्स ने चेन्नई के गेंदबाजों को भी जमकर बाउंड्री पार पहुंचाया. 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन दूसरे छोर पर केएल राहुल ने धीमी पारी खेल मुश्किलें पैदा कर दी. मेयर्स 22 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दीपक हुड्डा और फिर केएल राहुल अपना विकेट गंवा बैठे. यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और चेन्नई ने वापसी कर ली.

चेन्नई ने बल्ले से मचाई तबाही

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में धमाका करने वाले ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी दमदार बल्लेबाजी की. डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर 9 ओवर में ही 100 रन कूट डाले. 31 गेंद पर 47 रन बनाकर ऋतुराज आउट हुए जबकि कॉनवे 47 रन बनाकर वापस लौटे लेकिन टीम को गजब तूफानी शुरुआत दिलाई. शिवम दुबे, अंबाती रायडु और फिर आखिरी में आकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्के जमाते हुए स्कोर 217 रन तक पहुंचा दिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिली थी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को  उनके पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने हराया था. सोमवार को खेले गए मुकाबले के बाद अब दोनों टीम के खाते में 2 मैच के बाद 1 जीत और 1 हार है.

Tags: Chennai super kings, Gautam gambhir, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Ms dhoni



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: