Dinesh Karthik suggests KL Rahul to take some time off from game recalls his own story When he Went to toilet shed a tear

Photo of author


हाइलाइट्स

केएल राहुल को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है.
केएल के तीसरे टेस्ट में प्लेइंग XI से बाहर रहने की उम्मीद है.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में तीन पारियों में वह सिर्फ 38 रन बना पाए हैं, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. खराब परफॉर्मेंस और कड़ी आलोचना के बाद उम्मीद की जा रही है कि राहुल इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. राहुल पिछले एक साल से टेस्ट क्रिकेट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. राहुल से उनका उप कप्तान का पद भी छीन लिया गया है. ऐसे में भारत के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी इमोशनल कहानी साझा करते हुए केएल राहुल को कुछ समय का ब्रेक लेने की सलाह दी है.

दिनेश कार्तिक अपने क्रिकेट और निजी जीवन दोनों में कई तरह के उतार-चढ़ाव देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि राहुल खुद भी जानते हैं कि वह भी अगले गेम से ड्रॉप होने वाले हैं. उन्हें अपनी मानसिकता को ठीक करने की जरूरत है, क्योंकि उसकी तकनीक में कोई समस्या नहीं है. बस उन्हें ध्यान देने की जरूरत है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.

क्रिकबज पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, ”वह जानते हैं कि अगर उन्हें अगले मैच से बाहर किया गया तो उसकी वजह सिर्फ एक पारी नहीं है. पिछले 5-6 टेस्ट में क्या हुआ, उसकी वजह यह है. वह क्लास प्लेयर हैं. वह सभी फॉर्मेंट में बहुत अच्छे हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि तकनीक में कोई गड़बड़ है, जो भी उनके दिमाग में चल रहा है. शायद उन्हें खेल से कुछ समय दूर रहने की जरूरत है. वह वनडे में नए सिरे से वापसी करें.”

रातों-रात बना बना स्टार, 21 में किया धमाकेदार डेब्यू, 23 साल की उम्र में टेस्ट करियर खत्म

दिनेश कार्तिक ने अपना उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ”यह पेशेवर दुनिया है. आपको उन दुखद पलों से निपटना होगा, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर जब मैं देखता हूं तो जानता हूं कि वह किस दौर से गुजरे हैं. जब आप इस तरह से आउट होते हैं तो अच्छी तरह जानते हैं कि यह आपकी आखिरी पारी हो सकती है. मेरे साथ ऐसा हुआ है, जब आप ड्रेसिंग रूम में जाते हैं, चुपचाप टॉयलेट में जाते हैं, और आंसू बहाते हैं. यह एक अच्छा अहसास नहीं है, क्योंकि ऐसा कुछ नहीं है जो आप कर सकते हैं.”

9 साल बड़ी और तलाकशुदा से इश्क कर बैठा क्रिकेटर, वाइफ ने ही किया प्रपोज, जंबो ने पूरी करवाई लव स्टोरी

दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक जड़ने के बाद से पिछली 12 पारियों में राहुल का औसत 16.5 का रहा है. ऐसे में दूसरे एक्सपर्ट्स की तरह दिनेश कार्तिक ने भी कहा कि अगले दो मैचों में शुभमन गिल को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. शुभमन गिल पिछले कुछ महीनों में भारत के लिए हर फॉर्मेट में शानदार रहे हैं.

उन्होंने कहा, ”मैं शुभमन गिल के साथ जाऊंगा. उन्होंने बेहद शानदार बल्लेबाजी की है. भारत के तीसरे टेस्ट में सिर्फ एक बदलाव होगा. मुझे केएल राहुल के लिए बुरा लगा. वह नजर में रहेंगे, लेकिन एक बात पक्की है कि केएल राहुल जोरदार वापसी करेंगे. और वह ऐसा करते हैं. बहुत अधिक दाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं हैं, जो शॉट्स की क्वॉलिटी और रेंज के साथ उनकी बराबरी कर सकें.”

Tags: Border Gavaskar Trophy, Dinesh karthik, India vs Australia, KL Rahul



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: