Dinesh Mongia first ever Indian cricketer to play T20 match in 2004 who scores ODI cricket 1 millionth run where is now

Photo of author


नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में भारत को टी20 चैंपियन बनाया था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन टी0 इंटरनेशल की शुरुआत इससे पहले हो चुकी थी. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. भारत ने अपना टी20 इंटरनेशनल मैच 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था. इस मैच में भारत की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग ने की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का वो कौन-सा खिलाड़ी है, जिसने पहला टी20 मैच खेला था?

भारत में टी20 क्रिकेट की शुरुआत की बात करते हैं तो महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक जैसे नाम दिमाग में आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिला चुके हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के पहले टी20 मैच का हिस्सा थे और 2022 के टी20 विश्व कप में खेलने वाली टीम का भी हिस्सा थे. हालांकि, इन दोनों में से कोई भी और टी20 मैच खेलने वाला भारत का पहला खिलाड़ी नहीं है.

IPL 2023: मैदान पर भिड़े नितीश राणा और ऋतिक शौकीन, BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, सूर्यकुमार भी फंसे

टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय
इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट 2005 के आसपास होने शुरू हुए थे. 2004 में इस प्रारूप का पहली बार प्रयोग किया गया था. पहला टी20 मैच इंग्लैंड में हुआ था. यह काउंटी टीमों के बीच था. दिनेश मोंगिया ने स्टुअर्ट लॉ के रिप्लेसमेंट के रूप में लंकाशर के लिए साइन किया था और टीम के लिए कुछ गेम खेले. इसलिए, वह इस प्रारूप को खेलने वाले पहले भारतीय हैं, क्योंकि इसके दो साल बाद ही अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया था.

फिल्मों में भी खेल चुके हैं दिनेश मोंगिया
लंकाशर के लिए लीस्टशर के खिलाफ खेलते हुए दिनेश मोंगिया ने पहला टी20 कप खेला था. हालांकि, बाद में दिनेश मोंगिया को इस फॉर्मेट में ज्यादा सफलता नहीं मिली. उन्होंने खेल से संन्यास ले लिया और खुद को राजनीति और कोचिंग की तरफ मोड़ दिया. उन्होंने फिल्म में भी काम काम किया है. मोंगिया ने ‘कबाब में हड्डी’ नाम की फिल्म में काम किया था.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने बोर्ड को दी Asia Cup 2023 पर सलाह, बोले- ‘थोड़ा झुक जाओ, कोई फर्क….’

दिनेश मोंगिया ने वनडे क्रिकेट में बनाया था 10 लाखवां रन
चंडीगढ़ में जन्मे इस बल्लेबाज को 2001 और 2007 के बीच 50 ओवर के प्रारूप में काफी मैच खेलने को मिले, लेकिन वह लगातार परिणाम नहीं दे सके और बाद में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को टीम में ले लिया गया. अपने 6 साल के करियर के दौरान मोंगिया ने 159 का एक बड़ा स्कोर बनाया था (गुवाहाटी में जिम्बाब्वे के खिलाफ). लेकिन मोंगिया की एक पारी को हमेशा याद किया जाता रहा है, इसलिए नहीं कि उन्होंने कुछ विशेष किया बल्कि इसलिए क्योंकि वह अनोखा इतिहास का हिस्सा बन गया. दरअसल, इस पारी में इंटरनेशनल क्रिकेट का 10 लाखवां रन भारत के दिनेश मोंगिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में बनाया था.

भारत ने जीता था अपना पहला इंटरनेशल टी20 मैच जीता था
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीता था. उस वक्त भारत की टीम थी- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, अजीत आगरकर, श्रीसंत.

Tags: Cricket Records, Former Indian Cricketer



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: