Ellyse Perry says Smriti Mandhana needs a chance to find her feet

Photo of author


हाइलाइट्स

स्मृति मंधाना के बचाव में उतरीं एलिस पैरी
कहा कुछ ऐसा…जिससे आपका भी दिल हो जाएगा नम

नई दिल्ली. महिला प्रीमियर लीग 2023(Women’s Premier League 2023) की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने समर्थन किया है. मंधाना मौजूदा समय में प्रत्येक रन के लिए जूझ रही हैं. पैरी ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें टी20 टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने के लिए बस एक मौके की जरूरत है.

बता दें मंधाना को डब्ल्यूपीएल में 3.4 करोड़ रूपये में खरीदा गया है. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के चार मैचों में 35, 23, 18 और 04 रन बनाए हैं जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पैरी ने शुक्रवार को यहां यूपी वारियर्स द्वारा मिली 10 विकेट की हार के बाद कहा, ‘स्मृति को जानते हुए मैं कह सकती हूं कि वह काफी जिम्मेदार खिलाड़ी है, वह अपने ऊपर ज्यादा ही दबाव ले रही है.’

यह भी पढ़ें- भारत के इन 7 खिलाड़ियों ने बनाए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 से अधिक रन, ‘हिटमैन’ की भी हुई खास क्लब में एंट्री

भारतीय टीम की उप कप्तान मंधाना स्टार सुसज्जित आरसीबी टीम की अगुआई कर रही हैं जिसमें पैरी, सोफी डेविने और हीथर नाइट जैसी खिलाड़ी शामिल हैं. छह बार की टी20 विश्व कप विजेता पैरी ने उम्मीद जतायी कि मंधाना इस दौर से जल्द ही निकल जायेंगी. उन्होंने कहा, ‘नये टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलना जिनके साथ आप पहले कभी नहीं खेले हों और इतने कम दिन में सभी के साथ घुलना मिलना. मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान हैं. उन्हें बस टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने के लिये एक मौके की जरूरत है.’

वहीं मंधाना ने टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी खुद पर लेते हुए कहा, ‘पिछले चार मैचों में, ऐसा हो रहा है. हम अच्छी शुरूआत करते हैं और फिर लगातार विकेट गंवा देते हैं. मैं भी इसकी जिम्मेदारी लेती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों को बचाव करने के लिये स्कोर-बोर्ड पर कुछ रन चाहिए होते हैं. हम संतुलित टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं. देखिये कैसा रहता है.’ (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Ellyse perry, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Smriti mandhana



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: