हाइलाइट्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट मैच जीत लिए हैं.
सिडनी. दिग्गज क्रिकेटर एलेन बॉर्डर का मानना है कि पैट कमिंस के पास चिंता करने के लिए काफी कुछ है, क्योंकि भारत के खिलाफ सीरीज ‘कप्तान के रूप में उनकी पहली असली परीक्षा’ थी. इस प्रक्रिया में दिल्ली में दूसरे टेस्ट में उन्होंने खुद से काफी कम गेंदबाजी कराई. ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर और दिल्ली में शुरुआती दो टेस्ट हारने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका गंवा दिया है.
भारत दौरे पर आने से पहले कप्तान के रूप में सिर्फ एक मैच में शिकस्त झेलने वाले कमिंस दिल्ली में छह विकेट की हार के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंतिम एकादश में एकमात्र तेज गेंदबाज थे. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 13 ओवर फेंके और भारत की दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की. बॉर्डर ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ”मुझे लगता है कि पैट ने उस टेस्ट मैच में खुद से बहुत कम गेंदबाजी कराई.”
रातों-रात बना बना स्टार, 21 में किया धमाकेदार डेब्यू, 23 साल की उम्र में टेस्ट करियर खत्म
उन्होंने कहा, ”ऐसे मौके थे जब हम भटकने लगे थे, खासकर भारत की पहली पारी में जब हमने उन्हें एक अच्छी साझेदारी बनाने का मौका दिया. उस समय अगर वह दो या तीन ओवर आक्रामक गेंदबाजी करता तो…” ऑस्ट्रेलिया ने भारत का स्कोर सात विकेट पर 139 रन कर दिया था लेकिन अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रन की साझेदारी की जिससे मेजबान टीम ने अपने स्कोर को मेहमान टीम के स्कोर से एक रन कम तक पहुंचा दिया.
उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि मैदान पर अन्य लोग हैं जो कप्तान के पास जा सकते हैं और कह सकते हैं, ‘दोस्त, आप गेंदबाजी क्यों नहीं करते?” बॉर्डर ने कहा, ”लेकिन मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में पैट की यह पहली वास्तविक परीक्षा है, बाकी सब आसान रहा है, आप उपमहाद्वीप में जाते हैं और अचानक हर विभाग में आपकी परीक्षा होती है.”
उन्होंने कहा, ”वह बहुत सी अलग-अलग चीजों को लेकर चिंतित है, मुझे लगता है कि वह खुद से गेंदबाजी कराना भूल गया. जब आपका प्रमुख तेज गेंदबाज आपका कप्तान हो तो ऐसा हो सकता है.” पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने महसूस किया कि कमिंस ने दूसरी पारी में ‘मानसिक शक्ति’ खो दी जिससे दूसरी पारी में सही फील्डिंग नहीं लगा पाए.
हीली ने कहा, ”फिर मानसिक तनाव जिसके कारण वह सही फील्डिंग नहीं लगा पाया.” उन्होंने कहा, ”बल्ले के चारों तरफ कैच लेने वाले अधिक फील्डर लगाने के बजाय उसने बाउंड्री पर फील्डर लगाए थे. इसके (गेंदबाजी में बदलाव) बारे में सोचने के लिए दिमाग की बहुत शक्ति की जरूरत होती है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Pat cummins
FIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 18:12 IST