Fans Point Out Sara Tendulkar connection in Shubman Gills Valentines Day Post

Photo of author


नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बैटर शुभमन गिल ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में शुभमन गिल एक रेस्टोरेंट में बैठकर कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यह वायरल हो गई. वायरल होने के साथ ही फैन्स ने इस तस्वीर में सारा तेंदुलकर का एंगल खोज निकाला. दरअसल, शुभमन ने जो तस्वीर शेयर की है, वह लंदन के एक रेस्टोरेंट की है. जुलाई 2021 में सारा तेंदुलकर ने भी इसी रेस्टोरेंट से एक तस्वीर शेयर की थी. शुभमन और सारा दोनों की तस्वीरों का बैकग्राउंड बिल्कुल एक जैसा है.

शुभमन गिल की इस वेलेंटाइन डे वाली तस्वीर और सारा तेंदुलकर की 2021 वाली तस्वीर पर अब फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. पिछले काफी वक्त से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया में छाई हुई थीं. हालांकि, दोनों को ना कभी एक साथ देखा गया है और ना ही दोनों में से किसी ने भी कभी कोई बयान दिया है. फिर कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. इसके बाद शुभमन गिल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ने लगा. दरअसल, दोनों को एक-दो मौकों पर एक साथ देखा गया. जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ने लगी थीं.

रात में 10 पेग पीने के बाद सुबह भारतीय क्रिकेटर ने जड़ दिया शतक, औसत में सचिन तेंदुलकर से भी आगे

फिलहाल शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत में ही ट्रेवल कर रहे हैं. इसलिए साफ जाहिर है कि यह तस्वीर पुरानी है. ऐसे में फैन्स ने इसी रेस्टोरेंट में बैठे हुए सारा तेंदुलकर की तस्वीर को शुभमन गिल के साथ जोड़ रहे हैं. अब इस मामले में कितनी सच्चाई है, यह तो शुभमन गिल या सारा तेंदुलकर ही बता सकते हैं. लेकिन फैन अपने हिसाब से इन दोनों के बीच कनेक्शन जरूर ढूंढने में लगे हुए हैं.

सारा तेंदुलकर ने 5 जुलाई 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की थी.

बता दें कि शुभमन गिल ने 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी परफॉर्मेंस के दम से अपनी जगह बनाई है. शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. शुभमन ने कुछ वक्त पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा भी किया है. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से शानदार 208 रन बनाए थे.

उर्वशी रौतेला और पाकिस्तानी पेसर में चल क्या रहा है? अभिनेत्री ने किया बर्थडे विश.. जानिए कैसा रहा तेज गेंदबाज का रिएक्शन

वहीं, दूसरी तरफ सारा तेंदुलकर ग्लैमर जगत में अपना नाम बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं. सारा ने बीच में पढ़ाई से ब्रेक लेकर मॉडलिंग शुरू की थी. फिलहाल सारा एक बार फिर से लंदन में अपनी पढ़ाई कर रही हैं. इस बीच सारा मॉडलिंग भी कर रही हैं.

Tags: Off The Field, Sara Ali Khan, Sara tendulkar, Shubman gill, Valentine Day



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: