Fans say Sanju Samson is God gift to Indian cricket they do not understand the reality Ex India opener Aakash Chopra on Wicketkeeper cult following – आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के फैन्स की खोली आंखें, बोले

Photo of author


हाइलाइट्स

संजू सैमसन मे 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
संजू अबतक 12 वनडे और 17 T20I ही खेले हैं.

नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए कुछ ही मैच खेले हैं. बावजूद इसके पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग है. पिछले साल संजू सैमसन ने जहां भी भारतीय टीम के साथ यात्रा की (आयरलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे) वहां फैन्स उनके लिए चीयर कर रहे थे. जब भी वह भारत के लिए खेलते हैं, फैन्स स्टेडियम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनका हौसला बढ़ाने लगते हैं. सैमसन ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ 12 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेलने को मिले हैं. संजू को जब-जब टीम में या प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है, तब-तब उनके फैन्स सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर देते हैं. ऐसे में आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के इन फैन्स के लिए संदेश साझा किया है.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि संजू सैमसन गॉड गिफ्टिड हैं. जब वह बैटिंग करते हैं तो यह बहुत आसान लगती है. अपनी टीम को आईपीएल के फाइनल में और घरेलू क्रिकेट में ले जाने के बाद संजू सैमसन नेशनल सर्किट में इतने बड़े नाम हो गए कि उन्होंने खूब सम्मान हासिल कर लिया है. हालांकि, आकाश चोपड़ा ने कहा है कि संजू सैमसन मिले हुए अवसरों को भुनाने में असफल रहे हैं. रणवीर इलाहाबादिया से यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ”भारतीय क्रिकेट दिलचस्प है. इसे पसंद करें या नफरत, लेकिन तथ्य यह है कि माहौल नजरिया बनाता है, और यह कभी-कभी सच से भी ज्यादा मजबूत होता है.”

भारतीय क्रिकेटर का 41 साल में IPL डेब्यू, सिर्फ 2 गेंद पर ली हैट्रिक, अफसोस! नहीं खेल पाया 1 भी इंटरनेशनल मैच

आकाश चोपड़ा ने कहा, ”संजू की एक कल्ट फॉलोइंग है – हम एक डिजिटल दुनिया में रहते हैं. वह कहां से आते हैं, यह बहुत स्पष्ट है कि उस स्थान और क्षेत्र की डिजिटल उपस्थिति है. जब वह अच्छा खेलते हैं. वह बल्लेबाजी को आसान बनाते हैं. वह आंखों को भाता है. वह अपनी टीम को रणजी फाइनल, आईपीएल फाइनल तक ले गए. उन्हें भारत के लिए कुछ मौके मिले, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. यह एक ऐसी सच्चाई है, जिसे फैंस समझ नहीं पाते हैं. संजू को यह एहसास है कि मौजूदा सेट-अप में उन्हें सीमित मौके ही मिलने वाले हैं.”

युवराज सिंह ही नहीं, योगराज सिंह के हैं 2 बेटे और, एक है युवी का सगा भाई तो दूसरा सौतेला, जानें करते हैं क्या काम

उन्होंने आगे कहा, ”प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं है. ईशान किशन ने दोहरा शतक बनाया और फिर भी हमने उन्हें कुछ अगले मैच नहीं दि. जब मौका मिला तो उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए कहा गया. कोई जगह नहीं है. और यह इसलिए नहीं था कि केएल राहुल उपलब्ध नहीं थे. वह उपलब्ध भी होते, तब भी वह बाहर बैठते. तो यह क्वॉलिटी का स्तर है. जब मौका आए, तो बस उसे भुना लो. यदि आप इसे किसी भी कारण से नहीं भुना पाते हैं तो आप पछताते हैं.”

आकाश चोपड़ा ने कहा, ”संजू सैमसन के दौर में ऐसा लगा जैसे वह भारतीय क्रिकेट के लिए भगवान की देन हैं. लोगों ने कहा कि उन्हें खिलाओ और सब कुछ ठीक हो जाएगा. हम वर्ल्ड कप फाइनल भी जीत लेते. लेकिन असल में ऐसा नहीं होता. उनकी बल्लेबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल ऐसा माहौल बना दिया जाता है कि हम यह करते थे, हम वो कर सकते थे.”

Tags: Aakash Chopra, Sanju Samson, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: