Fastest half century in wpl hits by sophia dunkley gujarat giants who dont about cricket learn from neighbour

Photo of author


हाइलाइट्स

गुजरात की बैटर ने WPL में शानदार रिकॉर्ड किया अपने नाम
बचपन में नहीं पता था क्रिकेट का मतलब

नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग में 8 मार्च (बुधवार) को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने बेहतरीन जीत दर्ज की. उन्होंने 11 रन से इस मुकाबले को जीता. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए यह लगातार तीसरी हार थी. टूर्नामेंट में अभी तक उन्हें एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. दरअसल, इंग्लैड की दिग्गज बैटर सोफिया डंकली (Sophia Dunkey) ने आरसीबी के अरमानों पर पानी फेरा. उन्होंने इस लीग में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

सोफिया ने गुजरात की ओर से ओपनिंग करते हुए सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 18 गेंदों में पचास बनाए. पूरी पारी पर नजर डालें तो उन्होंने 232 के स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में 65 रन बनाए. बता दें कि अभी तक इतनी तेज फिफ्टी महिला प्रीमियर लीग में किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाई है. सोफिया ने ‘द गार्जियन’ से एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें क्रिकेट के बारे में नहीं पता था. पड़ोसी ने क्रिकेट से उनकी पहचान कराई थी.

PAK के खिलाफ हर मैच में दिग्गज बैटर को मिलती थी पूरी छूट, दिया था गहरा जख्म, इरफान पठान ने किया खुलासा

गुजरात के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद साबित हुआ. उन्होंने सोफिया और हरलीन देओल की मदद से 201 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. चेज करने उतरी आरसीबी 190 रन ही बना सकी. कप्तान स्मृति मंधाना इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों को टॉस जीतकर मिली हार, अहमदाबाद में क्या पहले बल्लेबाजी रहेगी फायदेमंद? देखें आंकड़े

सोफिया डिवाइन और हीथर नाइट की पारी बर्बाद
आरसीबी की सोफिया डिवाइन ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 45 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के मारे. वही हीथर नाइट का भी तूफान देखने को मिला. उन्होंने मात्र 11 गेंदों में ही 30 रन जड़ दिए थे. लेकिन मैच जिताने में नाकामयाब रही.

Tags: Gujarat Giants, Women’s Premier League, WPL 2023



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: